जयपुरPublished: Aug 27, 2023 11:46:33 am
Riya Kalra
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है।
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है। पारंपरिक मोली और सजावटी राखी अब डिजिटल युग में ट्रेंडी और भाई की पसंद के अनुसार एलईडी, सोशल मीडिया आइकंस और फैशन ट्रेंड्स में भी नजर आने लगी हैं। इतना ही नहीं, इस पर्व के बहाने इको-फ्रेंडली सेलिब्रेशन का मैसेज भी दिया जा रहा है। युवाओं को लुभाने के लिए 30 रुपए से शुरू ईविल आई राखी है, तो सीनियर सिटीजंस के लिए खासतौर से कुंदन-मोती जड़ी राखियां पसंद आ रही हैं। कुंदन राखी की शुरुआत 200 रुपए से शुरू है।