scriptRaksha Bandhan 2023: Rakhi on the little wrist, grandparents will tie pearls and kundan beads | Raksha Bandhan 2023: इस बार लोगों को पसंद आ रही काजू-बादाम और सोशल मीडिया वाली ट्रेंडिंग राखियां | Patrika News

Raksha Bandhan 2023: इस बार लोगों को पसंद आ रही काजू-बादाम और सोशल मीडिया वाली ट्रेंडिंग राखियां

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2023 11:46:33 am

Submitted by:

Riya Kalra

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है।

rakhi_1.jpg

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है। पारंपरिक मोली और सजावटी राखी अब डिजिटल युग में ट्रेंडी और भाई की पसंद के अनुसार एलईडी, सोशल मीडिया आइकंस और फैशन ट्रेंड्स में भी नजर आने लगी हैं। इतना ही नहीं, इस पर्व के बहाने इको-फ्रेंडली सेलिब्रेशन का मैसेज भी दिया जा रहा है। युवाओं को लुभाने के लिए 30 रुपए से शुरू ईविल आई राखी है, तो सीनियर सिटीजंस के लिए खासतौर से कुंदन-मोती जड़ी राखियां पसंद आ रही हैं। कुंदन राखी की शुरुआत 200 रुपए से शुरू है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.