scriptRaksha Bandhan festival, Department of Posts has arranged special counters and envelopes for sending rakhis | Raksha Bandhan 2023: पोस्ट ऑफिस में राखी का लगाया विशेष काउंटर, लगने लगीं कतारें | Patrika News

Raksha Bandhan 2023: पोस्ट ऑफिस में राखी का लगाया विशेष काउंटर, लगने लगीं कतारें

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2023 04:15:49 pm

Submitted by:

Kirti Verma

Raksha Bandhan Festival: आगामी 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने राखियां भेजने के लिए विशेष काउंटर व लिफाफों की व्यवस्था की है।

photo_6262559924345222593_y.jpg

जयपुर। Raksha Bandhan Festival: आगामी 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने राखियां भेजने के लिए विशेष काउंटर व लिफाफों की व्यवस्था की है। डाक प्रशासन का दावा है कि समयबद्ध व सुरक्षित राखियां गंतव्य पर भेजने के लक्ष्य के मद्देनजर स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। राखियों के लिफाफों की छंटनी व उन्हें जल्द से जल्द डिस्पैच करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.