जयपुर

हाथ से लिखे 40 अरब राम नाम महामंत्र, जयपुर के गोविंददेवजी में लगाइए परिक्रमा

Ram Name Mahamantra Parikrama Festival: जयपुर गोविंददेवजी मंदिर में राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव की शुरुआत हुई। गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोेस्वामी ने पूजा—अर्चना कर राम नाम महामंत्र की हस्तलिखित पुस्तिकाओं की परिक्रमा लगाई।

जयपुरNov 25, 2022 / 08:37 pm

Girraj Sharma

हाथ से लिखे 40 अरब राम नाम महामंत्र, जयपुर के गोविंददेवजी में लगाइए परिक्रमा

Ram Name Mahamantra Parikrama Festival: जयपुर। गोविंददेवजी मंदिर में राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव की शुरुआत हुई। गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोेस्वामी ने पूजा—अर्चना कर राम नाम महामंत्र की हस्तलिखित पुस्तिकाओं की परिक्रमा लगाई। मंदिर के सत्संग भवन में अब 8 दिसंबर तक श्रद्धालु सुबह 7.30 से रात 7.30 बजे तक हस्तलिखित 40 अरब राम नाम महामंत्र की परिक्रमा करेंगे।

जयपुर में रामनाम परिक्रमा महामंत्र महोत्सव का इस बार आठवां आयोजन हो रहा है। मानव मंगल सेवा न्यास, राम नाम धन संग्रह बैंक, अजमेर के सहयोग से यह आयोजन शुरू किया गया है। संस्थापक बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि राम नाम धन संग्रह बैंक में 95 अरब से ज्यादा हस्तलिखित राम नाम महामंत्र संग्रह विद्यमान है। दो ट्रकों में करीब 40 अरब राम नाम महामंत्र को जयपुर लाया गया। अजमेर, उदयपुर, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, झांसी, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में परिक्रमा महोत्सव का आयोजन हो चुका है।

 

यह भी पढे: 40 अरब राम नाम महामंत्र की यहां करें परिक्रमा, मिलेगा सबसे बड़ा पुण्य

20 हजार से अधिक पुस्तकें वितरित
संस्थापक बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि आयोजन के दौरान राम नाम लिखने के लिए 20 हजार से अधिक पुस्तकें वितरित की जाएगी। हर सदस्य को 84 लाख बार राम नाम लिखने का संकल्प दिलाया जाता है। राम नाम धन संग्रह बैंक के देशभर में 45 हजार से अधिक स्थाई सदस्य हैं। राम नाम लिखने वाले भक्तों द्वारा जमा पुस्तकों का रेकॉर्ड भी रखा जाता है। उन्होंने बताया कि रामनवमीं पर वर्ष 1987 में श्रीराम नारायण मंडल के मंच पुलिस लाइन मंदिर अजमेर से इसकी शुरुआत की गई थी।

Home / Jaipur / हाथ से लिखे 40 अरब राम नाम महामंत्र, जयपुर के गोविंददेवजी में लगाइए परिक्रमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.