जयपुर

Ram Navami आज, अभिजीत मुहूर्त में प्रकटेंगे रामलला, 137 वर्षों में पहली बार बंद रहेंगे कपाट

रामनवमी ( Ram Navami 2020 ) का पर्व आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छोटीकाशी के राम मंदिरों में दोपहर 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला प्रकट होंगे। अभिषेक, श्रंगार, पूजन के बाद बधाई गान होगा…

जयपुरApr 02, 2020 / 09:48 am

dinesh

जयपुर। रामनवमी ( Ram Navami 2020 ) का पर्व आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छोटीकाशी के राम मंदिरों में दोपहर 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला प्रकट होंगे। अभिषेक, श्रंगार, पूजन के बाद बधाई गान होगा। लॉक डाउन के चलते सभी आयोजन संक्षिप्त रूप में होंगे। संत महंतों सहित ज्योतिष आचार्यों ने श्रद्धालुओं से दोपहर में प्रभु राम के विग्रह का पूजन तथा शाम को दीपदान का आह्वान किया है। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस बार भगवान राम के जन्म के समय पुष्य नक्षत्र का संयोग रहेगा।
अक्षय पात्र कृष्ण बलराम मंदिर में कीर्तन हवन होगा। सिद्धस्वरूपा दास ने बताया कि भगवान का विशेष शृंगार किया जाएगा। खोले के हनुमान जी मंदिर में सुबह जड़ी बूटियों के साथ ही पवित्र जल से अभिषेक के बाद पंचामृत तथा दुग्ध अभिषेक होगा। आदर्श नगर स्थित राम मंदिर सरस निकुंज में धार्मिक आयोजन होंगे, वहीं 40 साल से निकल रही शोभायात्रा इस बार नहीं निकलेगी। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को रामनवमी पर्व की बधाइयां दी है।

137 वर्षों में पहली बार बंद होंगे कपाट
चांदपोल स्थित प्राचीन रामचंद्र जी मंदिर में महंत राधेश्याम तिवारी के सानिध्य में सुबह 11:30 बजे पंचामृत अभिषेक तथा दोपहर 2:30 बजे जन्म आरती होगी। वहीं 137 वर्ष में यह पहला अवसर होगा कि जब कपाट बंद रहेंगे।
8 अप्रैल को हनुमान जयंती
हनुमान जयंती 8 अप्रैल को है। जौहरी बाजार, अंबाबाड़ी हनुमान जी मंदिर, काले हनुमान जी, खोले के हनुमान जी, घाट के बालाजी सहित अन्य प्राचीन मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.