जयपुरPublished: Nov 09, 2023 08:33:09 am
Nupur Sharma
Rama Ekadashi: कार्तिक कृष्ण एकादशी गुरुवार को रमा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर दान पुण्य के साथ ही भगवान विष्णु—लक्ष्मी की आराधना की जाएगी।
Rama Ekadashi 2023: कार्तिक कृष्ण एकादशी गुरुवार को रमा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर दान पुण्य के साथ ही भगवान विष्णु—लक्ष्मी की आराधना की जाएगी। मंदिरों में विशेष झांकियां सजेगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक रमा एकादशी महालक्ष्मी का ही एक नाम है। ज्योतिषविदों के मुताबिक भगवान विष्णु को सभी व्रतों में रमा एकादशी का व्रत सबसे प्रिय है, पदम पुराण में भी इसका उल्लेख है। मानसरोवर, सीकररोड, सांगानेर सहित अन्य जगहों पर बाबा श्याम के दरबार सजाकर बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। शहर आराध्य गोविंददेव जी मंदिर, अक्षयपात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई जाएगी।