scriptRama Ekadashi Today, Special Day To Lakshmi-Vishnu God Before Diwali, Deepotsav Will Start Next Day | रमा एकादशी आज, दिवाली से पहले मां लक्ष्मी-विष्णु की पूजा करने का खास दिन, अगले दिन शुरू होगा दीपोत्सव | Patrika News

रमा एकादशी आज, दिवाली से पहले मां लक्ष्मी-विष्णु की पूजा करने का खास दिन, अगले दिन शुरू होगा दीपोत्सव

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2023 08:33:09 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Rama Ekadashi: कार्तिक कृष्ण एकादशी गुरुवार को रमा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर दान पुण्य के साथ ही भगवान विष्णु—लक्ष्मी की आराधना की जाएगी।

govinddevji_temple.jpg

Rama Ekadashi 2023: कार्तिक कृष्ण एकादशी गुरुवार को रमा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर दान पुण्य के साथ ही भगवान विष्णु—लक्ष्मी की आराधना की जाएगी। मंदिरों में विशेष झांकियां सजेगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक रमा एकादशी महालक्ष्मी का ही एक नाम है। ज्योतिषविदों के मुताबिक भगवान विष्णु को सभी व्रतों में रमा एकादशी का व्रत सबसे प्रिय है, पदम पुराण में भी इसका उल्लेख है। मानसरोवर, सीकररोड, सांगानेर सहित अन्य जगहों पर बाबा श्याम के दरबार सजाकर बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। शहर आराध्य गोविंददेव जी मंदिर, अक्षयपात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.