scriptRamadan : Devotees pray for peace on second Friday | अमन-चैन की दुआ, दूसरे जुम्मे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज | Patrika News

अमन-चैन की दुआ, दूसरे जुम्मे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2023 12:04:05 am

रहमतों और बरकतों का सबसे पाक महीना माह ए रमजान (Ramadan) का दूसरा जुम्मा शुक्रवार (Second Jumma) को रहा। इस मौके पर मस्जिदों में अमन-चैन, भाईचारे की सामूहिक नमाज अदा की। भूखे प्यासे रहकर दिनभर व्रत (Roza) रखकर रोजा रखा। मस्जिदों में मौलानाओं की तकरीर भी हुई।

Ramadan
Ramadan

जयपुर. रहमतों और बरकतों का सबसे पाक महीना माह ए रमजान (Ramadan) का दूसरा जुम्मा शुक्रवार (Second Jumma) को रहा। इस मौके पर मस्जिदों में अमन-चैन, भाईचारे की सामूहिक नमाज अदा की। भूखे प्यासे रहकर दिनभर व्रत (Roza) रखकर रोजा रखा। मस्जिदों में मौलानाओं की तकरीर भी हुई। जामा मस्जिद के इमाम मुुफ्ती सैयद अमजद अली ने कहा कि पूरा हिसाब लगाकर जकात जरूर अदा करें। जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। ताहिर आजाद ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली भी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.