जयपुरPublished: May 27, 2023 02:34:49 pm
Akshita Deora
World's Number One Hotel: पर्यटन, मेहमाननवाजी, मेहमानों की पसंद के हिसाब से होटलों में सुविधाएं देने के मामले में राजस्थान पूरी दुनिया में सिरमौर बन गया है। प्रतिष्ठित ट्रेवल साइट ट्रिप एडवाइजर ने जयपुर के रामबाग पैलेस होटल को ट्रेवलर च्वाइस अवॉर्ड-2023 से नवाजते हुए विश्व का नंबर-1 होटल घोषित किया है।
Rambagh Palace: पर्यटन, मेहमाननवाजी, मेहमानों की पसंद के हिसाब से होटलों में सुविधाएं देने के मामले में राजस्थान पूरी दुनिया में सिरमौर बन गया है। प्रतिष्ठित ट्रेवल साइट ट्रिप एडवाइजर ने जयपुर के रामबाग पैलेस होटल को ट्रेवलर च्वाइस अवॉर्ड-2023 से नवाजते हुए विश्व का नंबर-1 होटल घोषित किया है। साइट की ओर से 1 जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 के बीच दुनिया के 15 लाख होटलों में ठहर चुके मेहमानों से होटल की लोकेशन, स्वच्छता, सेवाओं और वेल्यू के आधार पर रेटिंग दी गई।