scriptरामदेवरा मेला : रेलवे प्रशासन चलाएगा स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम शेड्यूल | Ramdevra fair 2019 rajasthan date : special trains will run for | Patrika News

रामदेवरा मेला : रेलवे प्रशासन चलाएगा स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम शेड्यूल

locationजयपुरPublished: Aug 20, 2019 06:29:24 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Ramdevra fair 2019 : यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर , जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही हैं

Ramdevra special trains

रामदेवरा मेला : रेलवे प्रशासन चलाएगा स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम शेड्यूल

विकास जैन /जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से रामदेवरा में ( Ramdevra fair 2019 Rajasthan ) आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (2 जोड़ी ), जोधपुर-पोकरण-जोधपुर , जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित ( Ramdevra special trains ) की जा रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार कुछ रेलसेवाएं इस समय चलाई जाएंगी।
– जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से रात्रि 8.10 बजे रवाना होकर रात्रि 12.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

– इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 28 अगस्त से 16 सितंबर तक रामदेवरा से रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुर से देापहर 12.30 बजे रवाना होकर सायं 4 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

– इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक रामदेवरा से सायं 4.30 बजे रवाना होकर रात्रि 8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक जोधपुर से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे पोकरण पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 04808, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितंबर तक पोकरण से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर सायं 5.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड़ मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक जोधपुऱ से सुबह 4.25 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजे मारवाड़ पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितंबर तक मारवाड़ से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04741, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लालगढ़़ से सायं 6.30 बजे रवाना होकर रात्रि 9.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 04742, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 1 सितंबर से 10 सितंबर तक रामदेवरा से रात्रि 10.30 बजे रवाना होकर रात्रि 1.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर से कई ट्रेनें हो रही कैंसिल, यात्रियों का नौकरी करना हुआ मुश्किल

इधर यात्री परेशान

जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते प्रभावित 150 ट्रेनों का असर राखी के त्योहार के बाद भी नजर आ रहा है। दैनिक यात्रियों के लिए ना केवल नौकरी पर आना मुश्किल हो रहा है, बल्कि उन्हें आने जाने पर करीब दोगुना किराया खर्च करना पड़ रहा है। जो ट्रेनें इस समय लोकल के रूप में चल रही हैं, वे भी कई बार समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो