scriptरामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव | Ramjikhurd#Animal Husbandry | Patrika News

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2021 11:17:09 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

Animal Husbandry Department Rajasthan- जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र के गांव रामजीपुरा खुर्द में बकरियों में हो रही मृत्यु पर नियंत्रण कर लिया गया है।

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव

रामजीपुरा खुर्द में बकरियों की मृत्यु पर पाया काबू : शासन सचिव
143 बकरियों को किया गया है उपचार
जांच में पाया गया बैक्टिरियल इन्फेक्शन
जयपुर।
जयपुर। जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र के गांव रामजीपुरा खुर्द में बकरियों में हो रही मृत्यु पर नियंत्रण कर लिया गया है। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक (Government Secretary of Animal Husbandry Department Dr. Aarushi Malik) ने बताया कि रामजीपुरा खुर्द में पिछले दिनों में लगभग 50 बकरियों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है। राज्य रोग नियंत्रण केन्द्र द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जांच के लिए आवश्यक नमूने लिए गए थे, प्राप्त पाया जांच रिपोर्ट के अनुसार बैक्टिरियल इन्फेक्शन गया है। उसी अनुरूप 143 बकरियों का उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा दल गठित कर तैनात कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त चल चिकित्सा वाहन भी तैनात किया गया है और औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो