scriptआरपीएससी परिणामों में गड़बड़ी की आशंका, जांच कर युवाओं का असंतोष दूर करे सरकार: प्रदेश भाजपा | Ramlal Shama Rpsc Exam Student Questioning On Result | Patrika News

आरपीएससी परिणामों में गड़बड़ी की आशंका, जांच कर युवाओं का असंतोष दूर करे सरकार: प्रदेश भाजपा

locationजयपुरPublished: Sep 05, 2020 05:04:34 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश भाजपा ने आरपीएससी परीक्षाओं के हाल के जारी परिणामों पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। साथ ही सरकार से इस सम्बन्ध में जांच कर युवाओं को त्वरित राहत पहुंचाने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि आरपीएससी की ओर से पिछले दिनों जारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने ढेरों आपत्तियां लगाई हैं। इन आपत्तियों में अभ्यर्थियों ने कई तरह की दलीलें देते हुए गड़बड़ी की आशंका जताई

आरपीएससी परिणामों में गड़बड़ी की आशंका, जांच कर युवाओं का असंतोष दूर करे सरकार: प्रदेश भाजपा

आरपीएससी परिणामों में गड़बड़ी की आशंका, जांच कर युवाओं का असंतोष दूर करे सरकार: प्रदेश भाजपा

जयपुर।

प्रदेश भाजपा ने आरपीएससी परीक्षाओं के हाल के जारी परिणामों पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। साथ ही सरकार से इस सम्बन्ध में जांच कर युवाओं को त्वरित राहत पहुंचाने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि आरपीएससी की ओर से पिछले दिनों जारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने ढेरों आपत्तियां लगाई हैं। इन आपत्तियों में अभ्यर्थियों ने कई तरह की दलीलें देते हुए गड़बड़ी की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि आरोप लग रहे हैं कि 40 नंबर से जो सीरीज शुरू होती है। उसमें 40 से लेकर 58 नंबर तक की सीरीज में केवल 46 नंबर की सीरीज ऐसी है, जिसमें 328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. बाकी में सिर्फ 100 अभ्यर्थियों का चयन होना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करती है। शर्मा ने कहा कि आरपीएससी पर इस तरह के सवाल खड़ा होना चिंताजनक है। सरकार का दायित्व है कि युवाओं के परिणाम को लेकर दी गई आपत्ति पर निष्पक्ष जांच करवाई जाए। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार से सरकारी नुमाइंदों की भूमिका की भी जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में कुछ दिनों पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में जो ‘ज्योग्राफी के व्याख्याता परीक्षा’ के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं, सरकार को आगे बढ़ कर इसकी जांच करवानी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो