scriptचैत्र रामनवमी से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन | Ramlala will be seen in new place from Chaitra Ram Navami | Patrika News

चैत्र रामनवमी से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन

locationजयपुरPublished: Mar 08, 2020 10:08:09 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

चैत्र रामनवमी के पहले दिन 25 मार्च से रामभक्त अयोध्या में नए मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए 24 मार्च को ही को रामलला को टाट के मंदिर से शिफ्ट करके फाइबर के बुलेटप्रूफ मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी।

ramlala-will-be-seen-in-new-place-from-chaitra-ram-navami
चैत्र रामनवमी से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन

चैत्र रामनवमी के पहले दिन 25 मार्च से रामभक्त अयोध्या में नए मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए 24 मार्च को ही को रामलला को टाट के मंदिर से शिफ्ट करके फाइबर के बुलेटप्रूफ मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी।
राम नवमी में फाइबर मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इस कार्य को प्राथमिकता पर लिया गया है। सुरक्षा की व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। फाइबर मंदिर तक श्रृद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुरक्षित मार्ग को तैयार किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय के अनुसार सुरक्षा विभाग नए स्‍थान का विकास कर रहा है। मुझे उम्‍मीद है कि 17 मार्च तक वह अपना काम पूरा कर लेंगे। अगर एक दो दिन का बच भी गया तो 20 मार्च तक कर लेंगे। कमिश्‍नर और जिला मजिस्‍ट्रेट सभी कार्यों को देख रहे हैं। एक नए स्‍थान पर भगवान आएंगे तो उस स्‍थान और वहां के देवताओं को भी प्रसन्‍न करना होगा। 25 मार्च यानी प्रथम नवरात्र से भक्‍तों के दर्शन भगवान के नए आसन पर हों, इसको लेकर तैयारी चल रही है। अब रामलला कपड़े में नहीं रहेंगे। अब तक भक्‍तों को दर्शन 50 फीट की दूरी से हो रहे थे, जो नए आसन पर भगवान के विराजने के बाद दूरी कम होगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय ने कार्यालय स्थल फाइनल कर दिया है। राम कचहरी मंदिर में ट्रस्ट का कार्यालय खुलेगा। राम कचहरी मंदिर यहां राम जन्मभूमि प्रवेश मार्ग पर ही है। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र व जिलाधिकारी अनुज झा ने शनिवार को इस कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक 4 अप्रैल को अयोध्या में होगी। ट्रस्ट की यह बैठक राम नवमी के बाद होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो