scriptरणजी सत्र : राजस्थान 135 रन पर ढेर | Ranji season: Rajasthan piled on 135 runs | Patrika News

रणजी सत्र : राजस्थान 135 रन पर ढेर

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 11:42:16 pm

Submitted by:

Satish Sharma

हैदराबाद में खेल जा रहे राजस्थान – हैदराबाद रणजी मैच के दूसरे दिन राजस्थान की टीम पहली पारी में 135 रन पर ढेर हो गई।

रणजी सत्र : राजस्थान 135 रन पर ढेर

रणजी सत्र : राजस्थान 135 रन पर ढेर

जयपुर। हैदराबाद में खेल जा रहे राजस्थान – हैदराबाद रणजी मैच के दूसरे दिन राजस्थान की टीम पहली पारी में 135 रन पर ढेर हो गई। राजस्थान की ओर से पहली पारी में अशोक मेनारिया 42 , आदित्य गढ़वाल 23 , महिपाल लोमरोर 22 व ऋतुराज सिंह नाबाद 11 रन का योगदान दिया। वहीं हैदराबाद की ओर से रवि किरन ने चार, मिलिंद और सकेत ने दो-दो व तेजा और हसन ने १-१ विकेट लिया। इससे पहले हैदराबाद ने पहली पारी में १७१ रन बनाए थे। जवाब में दूसरी पारी में उतरी हैदराबाद को राजस्थान के गेंदबाजों ने झटके दिए और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 101 रन पर छह विकेट झटक लिए। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने तीन, तनवीर उल हक ने दो और शुभम शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
अंडर-23 : राजस्थान की महिलाओं ने सौराष्ट्र को ६ विकेट से हराया
जयपुर। चेन्नई में खेले गए अंडर-२३ एकदिवयीय महिला के मुकाबले में राजस्थान ने सौराष्ट्र को ६ विकेट से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर १५५ रन बनाए। जिसमें रीना ने ६७, रिद्धि ने १९ रन का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से शर्मा, चौधरी और सुमित्रा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान ने ४४.४ ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें आरुषि गर्ग ने ६८ और वैष्णवी ने ३२ रन का योगदान दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो