script‘नूर’ के लिए बाघ टी-57 व टी-58 में टक्कर | Ranthambore : Tiger T-57 and T-58 fight for 'NOOR' Tigress T-39 | Patrika News

‘नूर’ के लिए बाघ टी-57 व टी-58 में टक्कर

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2019 02:28:26 am

Submitted by:

sanjay kaushik

रणथम्भौर(Ranthambore) में दो बाघों में एक बाघिन को लेकर संघर्ष हो गया। वनाधिकारियों ने बताया कि जोन छह में कुं डाल क्षेत्र में मंगलवार को बाघिन टी-39 यानी नूर को लेकर दो बाघ टी-57 व टी-58 में संघर्ष(Tiger T-57 and T-58 fight for ‘NOOR’ T-39 Tigress) हुआ है।

'नूर' के लिए बाघ टी-57 व टी-58 में टक्कर

‘नूर’ के लिए बाघ टी-57 व टी-58 में टक्कर

-रणथम्भौर के जोन छह का मामला : फोटो ट्रैप कैमरों में भी कैद

-दो भाई बने दुश्मन

-संघर्ष में दोनों बाघों के हल्की चोटें

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर(Ranthambore) में दो बाघों में एक बाघिन को लेकर संघर्ष हो गया। वनाधिकारियों ने बताया कि जोन छह में कुं डाल क्षेत्र में मंगलवार को बाघिन टी-39 यानी नूर को लेकर दो बाघ टी-57 व टी-58 में संघर्ष(Tiger T-57 and T-58 fight for ‘NOOR’ T-39 Tigress) हुआ है। इसकी तस्वीरें वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में भी कैद हुई है। संघर्ष में दोनों बाघों के हल्की चोटें आई है। वन विभाग की ओर से दोनों बाघों की टे्रकिंग कराई जा रही है। हालांकि टेरेटरी को लेकर बाघों में सघर्ष की खबरें पहले भी आती रही हैं।
-नूर टी-57 के साथ…

वन विभाग के अनुसार बाघिन नूर कई दिनों से बाघ टी-57 के साथ जोन छह में नजर आ रही थी। गत दिनों टी-57 को नूर के साथ मेटिंग करते हुए भी देखा गया था।
-टी-57 व टी-58 दोनों भाई…बाघिन टी-26 की संतानें

नूर को लेकर जिन दो बाघों में संघर्ष हुआ है, वह दोनों भाई है। बाघ टी-57 व टी-58 बाघिन टी-26 की संतान है। इन दोनों की उम्र करीब चार साल है। इनका विचरण क्षेत्र जोन एक, दो व छह में रहता है। कई दिनों से दोनों बाघों का मूवमेंट जोन छह में बना हुआ है।
-नूर के लिए पहले भी टकराव

यह पहला मौका नहीं है, जब बाघिन नूर के चक्कर में दो बाघों में संघर्ष हुआ है। इससे पहले जोन एक व चार की सीमा पर बाघिन नूर को लेकर बाघ टी-34 यानी कुंभा व टी-57 के बीच संघर्ष हो गया था। इसमें टी-34 घायल हो गया था। बाद में वन विभाग ने टी-34 को टे्रंकुलाइज कर उपचार किया था।
-पहले उस्ताद के साथ थी नूर

बाघिन नूर पहले जोन दो में रणथम्भौर के प्रसिद्ध बाघ टी-24 यानी उस्ताद के साथ जोन दो में विचरण करती थी, लेकिन मई 2015 में विभाग की ओर से उस्ताद को उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद बाघिन नूर को टी-57 के साथ देखा जाने लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो