scriptRanthambore: Tigress T-114 died in conflict, cub died due to hunger | रणथंभौर : संघर्ष में बाघिन टी-114 की मौत, भूख से हुई शावक की मौत | Patrika News

रणथंभौर : संघर्ष में बाघिन टी-114 की मौत, भूख से हुई शावक की मौत

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 09:24:07 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Death Of Tiger : रणथम्भौर अभयारण्य (Ranthambore Sanctuary) से फिर बुरी खबर है। पिछले दिनों तीन शावकों के साथ नजर आई टी-114 और उसके एक शावक (CUB) की मौत हो गई है। दोनों के शव फलौदी रेंज के जंगल में मिले हैं। शावक का शव मंगलवार को सुबह 6 बजे नाहरी के नाले एनिकट में मिला। जबकि शाम को इस स्थान से 800 मीटर की दूरी पर बाघिन का शव भी वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया। बुधवार को बाघिन का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

tiger2.jpg
,,

Death Of Tiger :रणथम्भौर अभयारण्य से फिर बुरी खबर है। पिछले दिनों तीन शावकों के साथ नजर आई टी-114 और उसके एक शावक की मौत हो गई है। दोनों के शव फलौदी रेंज के जंगल में मिले हैं। शावक का शव मंगलवार को सुबह 6 बजे नाहरी के नाले एनिकट में मिला। जबकि शाम को इस स्थान से 800 मीटर की दूरी पर बाघिन का शव भी वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया। बुधवार को बाघिन का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.