पूरी रात तलाशते रहे पुलिस के अनुसार रेप के आरोपी के थाने से भागते ही रात को ही पुलिस अफसरों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस उसको हर संभावित स्थान पर तलाश रही है। आस-पास के गांवों, परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पुलिस ने छापे मारे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रात को थाने में कौन स्टाफ तैनात था इसकी भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही एसपी ने एसएचओ देचू से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।