पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान कुछ समय पहले एफबी पर राजेश से हुई थी। बातचीत होने लगी इस बीच राजेश ने कुछ रुपयों की जरुरत बताते हुए रुपए लिए। ये 21000 रुपए लौटाने वह घर आया और बातचीत के दौरान उसने संबध बनाए। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि इस दौरान राजेश ने चुपके से फोटो और वीडियो बना लिए। उसके बाद वह चला गया। कुछ दिन बाद फोन कर बताया और फोटो वीडियो परिजनों को भेजने के नाम पर रुपए मांगे। पीडिता ने पुलिस को बताया कि कुछ ही दिनों में धमकियां देकर वह अब तक पांच लाख रुपए लूट चुका है।
फोटो और वीडियो अभी भी उसके पास हैं। पुलिस इस पूरी वारदात के बाद अब आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी पहचान और नंबर जो पीडिता ने पुलिस को दिए हैं उनके आधार पर उसके परिवार और परिचितों के यहां दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी अभी पकड से बाहर है। उसकी पहचान और नंबर जो पीडिता ने पुलिस को दिए हैं उनके आधार पर उसके परिवार और परिचितों के यहां दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी अभी पकड से बाहर है।