scriptराजस्थान में 90 अफसर जिलों में लडेंगे कोरोना वायरस से—सरकार का बड़ा फैसला | ras | Patrika News

राजस्थान में 90 अफसर जिलों में लडेंगे कोरोना वायरस से—सरकार का बड़ा फैसला

locationजयपुरPublished: Jun 29, 2020 08:45:58 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

कोरोना के खिलाफ लडाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बडा फैसला

rajasthan_sachivalaya.jpg
जयपुर।
प्रदेश के जिलों में बीते तीन महीने से जिलों में अफसरों की कमी के बीच कोरोना वायरस से जूझ रहे कलक्टर अब और ज्यादा ताकत से कोरोना की रोकथाम कर सकेंगे। रविवार देर रात कार्मिक विभाग ने 144 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रशिक्षण समाप्त होने से दो माह पहले 2019 बैच के 85 आरएएस अधिकारी को जिलों में लंबे समय से रिक्त चल रहे उपखंड अधिकारी और अन्य समकक्ष पदों पर तैनात कर दिया है। जिससे कोरोना से लड रहे कलक्टरों को जिलों में अफसरों की कमी नहीं आए। वहीं इसी तबादला सूची में 56 अन्य आरएएस अधिकारियों को उपखंड अधिकार और अन्य पदों पर तबादले किए हैं।

असल में जिलों में कोरोना से जूझ रहे कलक्टर लगातार समीक्षा बैठकों में मांग कर रहे थे कि जिलों में उपखंड अधिकारी और अन्य समकक्ष पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिससे आम जनता के काम होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने जिलों में पदों के रिक्त होने को गंभीरता से लिया और इन पदों को भरने के आदेश कार्मिक विभाग को दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो