scriptआरएएस 2021: अगले सप्ताह जारी होंगे प्रवेश पत्र | RAS 2021: Admit card will be issued next week | Patrika News

आरएएस 2021: अगले सप्ताह जारी होंगे प्रवेश पत्र

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2021 12:10:58 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

आरएएस-2021 (RAS 2021) प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 के लिए आयोग को 6.50 लाख आवेदन मिले हैं। राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराएगा।

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा (RAS 2021 pri exam) की तैयारियों में जुटा हुआ है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 के लिए आयोग को 6.50 लाख आवेदन मिले हैं। राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराएगा। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
1400 से ज्यादा परीक्षा केंद्र
इस बार परीक्षा में 6.50 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। लिहाजा आयोग 1400 से ज्यादा केंद्र बनाएगा। इनको लेकर अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की है।
सुरक्षा पर विशेष फोकस

सब इंस्पेक्टर परीक्षा के दौरान अलवर के परीक्षा केंद्र में हुई चूक को आयोग ने गंभीरता से लिया है। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल नेटवर्क को रोकने के लिए केंद्रों पर जैमर और ब्लूटूथ पकडऩे के लिए अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच कराई जा सकती है।
पिछली आरएएस परीक्षा यूं बनीं मुसीबत
-तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौरान के कार्यकाल में साल 2013 की आरएएस परीक्षा विवादास्पद रही। उनके प्रिंटिंग प्रेस पहुंचने को लेकर काफी विवाद हुआ था।

-एसओजी ने 2014 में जयपुर में गांधी नगर में छापा मारकर तीन-तीन लाख रुपए में आरएएस का पेपर बेचने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में आयोग ने यह परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी।
-2010 में हुई आरएएस परीक्षा के पेपर लीक मामले में जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज हुआ। एसओजी ने मास्टर माइंड जगदीश सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो