RAS Mains Exam - 88 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी हुए सम्मिलित
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 शांतिपूर्वक संपन्न हुई। राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च को किया गया।
जयपुर
Published: March 21, 2022 09:04:46 pm
प्रदेश के 113 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 शांतिपूर्वक संपन्न हुई। राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च को किया गया। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग ने परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित संभाग जिला मुख्यालय प्रशासन और पुलिस विभाग के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए थे। सभी 113 परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण सर्तकता बरती गई। इस बार आयोग की ओर से सघन निगरानी व्यवस्था के तहत मेटल डिटेक्टर के माध्यम से अभ्यर्थियों की जांच और एक कक्ष में दो वीक्षकों की नियुक्ति भी की गई थी। उन्होंने बताया कि विशेष सर्तकता बरतते हुए हर परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश सहित सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। उडनदस्तों, उपसमन्वयकों और आब्जर्वरों के माध्यम से भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा के दौरान आयोग कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी पूर्ण निगरानी रखी गई।
अटल ने बताया कि दूसरे दिन यानी सोमवार को पहली पारी में सामान्य ज्ञान.तृतीय और दूसरे सत्र में सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पारी में अजमेर में 2427, भरतपुर में 1765, बीकानेर में 2061, जयपुर में 6386, जोधपुर में 3562, कोटा में 616 और उदयपुर 1073 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पारी में अजमेर में 2421, भरतपुर में 1757, बीकानेर में 2055, जयपुर में 6361, जोधपुर में 3559, कोटा में 615 तथा उदयपुर में 1069 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पारी में 2482 और दूसरी पारी में 2535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों दिन में उपस्थित अभ्यर्थियों का औसत लगभग 88.16 प्रतिशत रहा।

RAS Mains Exam 2022- 88 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी हुए सम्मिलित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
