scriptनिकाय चुनाव से पहले राजस्थान में 237 RAS के तबादले | ras officer transfer | Patrika News

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में 237 RAS के तबादले

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2019 12:26:20 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में 237 आरएएस के तबादले

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में 237 RAS  के तबादले

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में 237 RAS के तबादले


लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की नौकरशाही के सहारे निकाय चुनाव की नैया पार लगाने कोशिश की है। पार्टी के विधायकों की डिजायर पर बीती रात 237 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अफसरों को उपखंड से लेकर नगरीय निकायों में निकाय चुनाव में वोटों की फसल काटने के लिहाज से तैनाती दी गई है। विधायकों की डिजायर पर एडीएम,एसडीएम, जिला परिषद सीईओ जैसे अफसरों को बदला गया है।
असल में कांग्रेस के विधायक लंबे समय से यह आरोप लगा रहे थे कि राज बदलने के बाद भी भाजपा सरकार में लगे अफसर लगे हुए हैं। जिसकी वजह से पार्टी के विधायकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पार्टी को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब विधायकों की डिजायर पर सीएम अशाोक गहलोत ने बीती रात 237 आरएएस अफसरों के तबादले किए है।
बीती रात किए गए आरएएस के तबादलों में 95 उपखंडों के उपखंड अधिकारियों को बदल दिया गया है। वहीं जयपुर में जेडीए और नगर निगम में तैनात अफसरों को बदल कर दूसरी जगह भेज दिया गया है। इसी प्रकार सचिवालय स्तर पर कई विभागों में तैनात अफसरों को बदल दिया गया है।
पार्टी के विधाायक निकाय चुनाव के हिसाब से अपनी अपनी पसंद के अफसरों को निकायों और उपखंड में तैनाती चाह रहे थे जिससे वे निकाय चुनाव में वोटों फसल काट सकें क्योंकि विधायकों की अनुसंशा पर भाजपा राज में लगे अफसर काम नहीं कर रहे थे जिससे पार्टी के विधायकों का लगातार विरोध हो रहा था।

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की नौकरशाही के सहारे निकाय चुनाव की नैया पार लगाने कोशिश की है। पार्टी के विधायकों की डिजायर पर बीती रात 237 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अफसरों को उपखंड से लेकर नगरीय निकायों में निकाय चुनाव में वोटों की फसल काटने के लिहाज से तैनाती दी गई है। विधायकों की डिजायर पर एडीएम,एसडीएम, जिला परिषद सीईओ जैसे अफसरों को बदला गया है।
असल में कांग्रेस के विधायक लंबे समय से यह आरोप लगा रहे थे कि राज बदलने के बाद भी भाजपा सरकार में लगे अफसर लगे हुए हैं। जिसकी वजह से पार्टी के विधायकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पार्टी को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब विधायकों की डिजायर पर सीएम अशाोक गहलोत ने बीती रात 237 आरएएस अफसरों के तबादले किए है।
बीती रात किए गए आरएएस के तबादलों में 95 उपखंडों के उपखंड अधिकारियों को बदल दिया गया है। वहीं जयपुर में जेडीए और नगर निगम में तैनात अफसरों को बदल कर दूसरी जगह भेज दिया गया है। इसी प्रकार सचिवालय स्तर पर कई विभागों में तैनात अफसरों को बदल दिया गया है।
पार्टी के विधाायक निकाय चुनाव के हिसाब से अपनी अपनी पसंद के अफसरों को निकायों और उपखंड में तैनाती चाह रहे थे जिससे वे निकाय चुनाव में वोटों फसल काट सकें क्योंकि विधायकों की अनुसंशा पर भाजपा राज में लगे अफसर काम नहीं कर रहे थे जिससे पार्टी के विधायकों का लगातार विरोध हो रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो