scriptआरएएस प्री परीक्षा: फाइनल आंसर की में तीन बदलाव | RAS Pre Exam#RPSC | Patrika News

आरएएस प्री परीक्षा: फाइनल आंसर की में तीन बदलाव

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 11:32:29 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा-2021 की जारी की गई फाइनल आंसर-की में तीन बदलाव किए है। यह बदलाव मॉडल आंसर-की पर मांगी गई आपत्तियों के बाद किए गए।

आरएएस प्री परीक्षा: फाइनल आंसर की में तीन बदलाव

आरएएस प्री परीक्षा: फाइनल आंसर की में तीन बदलाव


मॉडल आंसर की पर आपत्ति के बाद किए बदलाव
जयपुर
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा-2021 की जारी की गई फाइनल आंसर-की में तीन बदलाव किए है। यह बदलाव मॉडल आंसर-की पर मांगी गई आपत्तियों के बाद किए गए।
मॉडल आंसर की में प्रश्न संख्या 37, 38, 61 और 117 ही डिलीट किए थे, जबकि आपत्तियां मिलने के बाद जारी की गई फाइनल आंसर-की में इन प्रश्नों के अलावा प्रश्न संख्या 43 और 105 भी डिलीट किए गए। इसके साथ ही प्रश्न संख्या तीन का आंसर मॉडल आंसर-की में 1 था, जिसे 2 कर दिया गया है।
कुल 6 प्रश्न डिलीट किए गए। पूर्व में 150 प्रश्न 200 नम्बर के थे। अब 144 प्रश्न 200 नम्बर के माने गए हैं। आयोग की ओर से 3 नवम्बर को मॉडल आंसर.की जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों से 8 से 10 नवम्बर तक मॉडल उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई। निर्धारित अवधि में मॉडल आंसर-की पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कराए जाने के बाद 19 नवम्बर को परिणाम जारी किया। गौरतलब है कि २७ अक्टूबर को आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो