हिडन टैलेंट्स व विशिष्टताओं पर आधारित नाटक'नैपथ्य में शकुंतला' का मंचन
जवाहर कला केंद्र आयोजित किए जा रहे परफॉर्मिंग आट्र्स फेस्टिवल रसरंगम के तृतीय दिन हिडन टैलेंट्स व विशिष्टताओं पर आधारित नाटक नैपथ्य में शकुंतला की रचनात्मक प्रस्तुति का दर्शकों ने आनंद लिया। यह फेस्टिवल 13 मार्च तक चलेगा और इसमें शास्त्रीय संगीत, वाद्य,शास्त्रीय नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं।
जयपुर
Published: March 07, 2022 08:56:40 pm
नौ दिवसीय रसरंगम फेस्टिवल का तृतीय दिन
जयपुर, 7 मार्च। जवाहर कला केंद्र आयोजित किए जा रहे परफॉर्मिंग आट्र्स फेस्टिवल रसरंगम के तृतीय दिन हिडन टैलेंट्स व विशिष्टताओं पर आधारित नाटक नैपथ्य में शकुंतला की रचनात्मक प्रस्तुति का दर्शकों ने आनंद लिया। यह फेस्टिवल 13 मार्च तक चलेगा और इसमें शास्त्रीय संगीत, वाद्य,शास्त्रीय नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। रंगायन में मनोज नायर के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया। यह शैडो कल्चर और सोशल वेलफेयर सोसाइटी भोपाल ने प्रस्तुत किया। नाटक का कथानक इस विचार पर आधारित था कि हर इंसान की स्वयं के प्रति बहुत अच्छी व ऊंची छवि होती है। उसे जीवन में बहुत अधिक उम्मीदें होती हैं, जो हमेशा पूरी नहीं हो सकती हैं। कल के लिए बेहतर चीजें हासिल करने की कोशिश में आज के अच्छे को भुला दिया जाता है। इस नाटक में ऐसे ही एक निराश व्यक्ति का चित्रण किया गया। नाटक में मुख्य किरदार की छोटी सी भूमिका होती है। चार अन्य पात्र. हिरण, मधुमक्खी, मछली और शेर राजा दुष्यंत एवं शकुंतला को मिलने में मदद करते हैं। ये मूक पात्र मुख्य किरदार को उसकी निराशा से निकलने में मदद कर उसे उसकी छिपी हुई क्षमता, विशेषता और प्रतिभा का अहसास कराते हैं। नाटक के कलाकारों में अलै खान, स्मिता नायर, अभि श्रीवास्तव, नैनी टी जवांश, अनुश्री जैन, मिलिंद दाभाडे, आदर्श थसू, अनंत राजोरिया, हर्षिता सिंह जादौन और सोनू चतुर्वेदी शामिल थे। लाइट डिजाइन हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने की और कॉस्ट्यूम का कार्य स्मिता नायर व रश्मि आचार्य ने किया। नाटक हर्षवर्धन कडवे द्वारा डिजाइन किया गया और देवा, अतुल आर्चवाल और सुमित द्वारा संगीत दिया गया।

हिडन टैलेंट्स व विशिष्टताओं पर आधारित नाटक'नैपथ्य में शकुंतला' का मंचन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
