रेसटा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
रेसटा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा राजस्थान की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर.2021 का लोकार्पण माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने किया। इसके बाद संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद जाटोलिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा सहित विभाग के कार्यालयों में वार्षिक कैलेंडर का वितरण किया। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा,कार्यकारी जिलाध्यक्ष भावना मक्कड़ उपस्थित रहे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि संघ राज्य में प्रबोधक से लेकर प्रधानाचार्य तक के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए प्रयासरत है एवं राज्य का एकमात्र संघ है जिसमें शिक्षकों से सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता है। साथ ही संघ की ओर से समय समय पर पौधरोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। संघ के वार्षिक कैलेंडर में संपूर्ण पंचाग,हिंदी तिथियां,राजकीय एवं सभी अवकाश एवं सभी पर्वो सहित संघ के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के छायाचित्र अंकित है। संघ के वार्षिक कैलेंडर का शिक्षा विभाग के कार्यालय सहित सदस्यों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से राज्य भर के शिक्षकों से जुड़ाव होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज