तस्करों से मिले 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं – संयम
निर्दलीय विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बहस में कहा कि सिरोही में शराब तस्करों से मिलीभगत का खुलासा हुआ तो दो डीआइजी स्तर के अधिकारी जांच करने गए। 40 पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल के आधार पर शराब तस्करों से मिलीभगत की पुष्टि हुई, लेकिन किसी पर आज तक कार्यवाही नहीं की। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई और ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई के लिए एक्सपर्ट पुलिस में लिए जाने का सुझाव दिया। पुलिस की मुखबिर योजना में बजट बढ़ाने, जांच के लिए जाने के लिए पुलिस को गाड़ी जैसी सुविधाएं के विस्तार के लिए कहा। अपराध को लेकर कहा कि देश में मंत्री ही गंभीर अपराधों में लिप्त हैं तो कैसे सिस्टम सुधरेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के 3 और राज्यों के 35 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
मुझे मार्ग दर्शक से दिलाओ छुट्टी
सदन में चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को सभापित राजेन्द्र पारीक ने टोका तो बोले जब से मैं सदन में आया हूं, तब से आप मेेरे मार्ग दर्शक हैं। जबाब में पारीक ने कहा कि मुझे मार्ग दर्शक से छुट्टी दिलाओ। जो मार्ग दर्शक हैं, उनकी पीड़ा देख लो। मुझे इसमें क्यों घसीट रहे हो। इसी तरह एक बार राठौड़ ने कहा कि सभापति देखो मैं कितना मासूम हूं, तो पारीक ने कहा कि मैं आपके काला टीका लगाऊंगा, जिससे कि नजर नहीं लगे।