scriptराठौड़ का जोशी और रघु पर तंज, बोले दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का है सिलसिला | Rathore's said that both of them are losing once, winning once | Patrika News

राठौड़ का जोशी और रघु पर तंज, बोले दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का है सिलसिला

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2020 08:02:15 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचेतक महेश जोशी के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा है। भाजपा मुख्यालय पर राठौड़ ने कहा कि दोनों नेता कांग्रेस में मेरे पुराने परिचित हैं। लेकिन संसदीय जीवन में मेरा उनसे कम ही आमना—सामना हुआ है। दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का सिलसिला है, इसलिए विधानसभा और विधायी कार्यों में ये लोग ज्यादा रूबरू नहीं हो पाए है।

राठौड़ का जोशी और रघु पर तंज, बोले दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का है सिलसिला

राठौड़ का जोशी और रघु पर तंज, बोले दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का है सिलसिला

जयपुर।

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचेतक महेश जोशी के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा है। भाजपा मुख्यालय पर राठौड़ ने कहा कि दोनों नेता कांग्रेस में मेरे पुराने परिचित हैं। लेकिन संसदीय जीवन में मेरा उनसे कम ही आमना—सामना हुआ है। दोनों का एक बार हारने, एक बार जीतने का सिलसिला है, इसलिए विधानसभा और विधायी कार्यों में ये लोग ज्यादा रूबरू नहीं हो पाए है।
रघु शर्मा ने राठौड़ को अपराध बोध से ग्रसित बताते हुए कहा था कि आजकल सतीश पूनियां उनकी देखरेख में हैं। इस पर राठौड़ ने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया और कहा कि रघु शर्मा मेरे मित्र हैं। उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन शर्मा अक्सर गुस्से में रहते हैं। बाड़ाबंदी के प्रश्न पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस महंगे सात सितारा होटल में ठहरी है जबकि बीजेपी विधायक साधारण होटल में रुकने जा रहे हैं।
कांग्रेस की तरह नहीं करेंगे आमोद-प्रमोद

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी विधायक होटल में कांग्रेस विधायकों की तरह आमोद-प्रमोद में मस्त नहीं रहेंगे बल्कि विभिन्न विषयों पर चिंतन-मनन के साथ ही योग-प्राणायाम आदि में समय बिताएंगे। दो दिन होटल में रुकने के दौरान जहां विधायकों की ट्रेनिंग होगी वहीं आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों पर चर्चा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो