scriptजरूरतमंदों को वितरित किए राशन के किट | Ration kits distributed to the needy | Patrika News

जरूरतमंदों को वितरित किए राशन के किट

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2021 08:28:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जरूरतमंदों को वितरित किए राशन के किट

जरूरतमंदों को वितरित किए राशन के किट

जरूरतमंदों को वितरित किए राशन के किट



जयपुर, 9 जून
कोविड.19 के दौरान राहत प्रदान करने के प्रयास के रूप में धरा शक्ति फाउंडेशन ने अभियान के तहत परिवारों को 150 सूखे राशन के किट वितरित किए। यह किट्स दैनिक वेतन भोगियों को प्रदान किए गए जिससे वे एक सप्ताह तक अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। इन किट्स में गेहूं, चावल, दाल, खाना पकाने का तेल,हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया आदि शामिल थे। राशन किट्स के साथ मास्क और साबुन भी वितरित किए गए।
धरा शक्ति फाउंडेशन की फाउंडर देविका शेखावत ने कहा, इस मुश्किल समय में मजदूर वर्ग और उनके परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हमने पूरे राजस्थान में ऐसे परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराने के लिए अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम का विस्तार किया है। गौरतलब है कि फाउंडेशन ने पिछले साल एक अभियान साफ, स्वच्छ, स्वस्थ शुरू किया था, जिसका उद्देश्य भारत को साफ, स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने और पूरे राजस्थान में सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना है। कोविड.19 के दौरान फाउंडेशन स्वच्छता किट भी वितरित कर रहा है, जिसमें चार से छह 6 रीयूज होने वाले मास्क, 2 साबुन और सैनिटरी पैड के 2 पैकेट शामिल हैं। अब तक जयपुर और सीकर जिले में परिवारों को 2500 से अधिक स्वच्छता किट वितरित किए जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो