scriptराउत की तबीयत बिगड़ी, शिवसेना के पास तीन घंटे से भी कम समय, निगाहे अब कांग्रेस पर | Raut's health worsens, Shiv Sena has less than three hours, | Patrika News
जयपुर

राउत की तबीयत बिगड़ी, शिवसेना के पास तीन घंटे से भी कम समय, निगाहे अब कांग्रेस पर

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बादल छटने वाले हैं। शिवसेना shiv sena और एनसीपी ncp कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है। शिवसेना के पास दावा पेश करने के लिए अब महज तीन घंटे का समय बचा है। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इन दिनों भाजपा पर लगातार हमले बोले हैं, वे शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं। रावत की तबीयत उस वक्त बिगड़ी जब शिवसेना के पास दावा पेश करने के लिए महज तीन घ

जयपुरNov 11, 2019 / 05:11 pm

Prakash Kumawat

sanjay_rahutt__0000000.jpeg
जयपुर
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बादल छटने वाले हैं। शिवसेना shiv sena और एनसीपी ncp कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है। शिवसेना के पास दावा पेश करने के लिए अब महज तीन घंटे का समय बचा है। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इन दिनों भाजपा पर लगातार हमले बोले हैं, वे शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं। रावत की तबीयत उस वक्त बिगड़ी जब शिवसेना के पास दावा पेश करने के लिए महज तीन घंटे बचे हैं।
हांलाकि एनसीपी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए एजेंडा व शर्तें तैयार कर ली है, लेकिन सबकी निगाह अब कांग्रेस के फैसले पर टिकी है। क्योंकि महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेस नेता परंपरागत तरीके से राजनीति की वकालत कर रहे हैं, वहीं कुछ शिवसेना को सहयोग करने को तैयार है। कांग्रेस में शिवसेना को समर्थन के लिए अंतिम निर्णय को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। दूसरी तरफ सीएम पद के लिए शिवसेना ने एनसीपी नेता शरद पंवार shard panwar की शर्तें मानते हुए केन्द्र सरकार में मंत्री अरविन्द सांवत arvind sanwantb का इस्तीफा दिलवा दिया है।
दिल्ली में सोनिया गांधी soniya gandhi की मौजूदगी में हो रही बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, केसी पाडवी और विजय वडेट्टीवार भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अधिकतर विधायक शिवसेना को समर्थन के पक्ष में तैयार हो गए हैं। िफलहाल बैठकों के दौर जारी है।
जयपुर में चार्टड प्लेन तैयार
जयपुर में मौजूद महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को वापस ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन तैयार हो गया है। सरकार गठन को लेकर उठापटक के बीच कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त के डर से अपने विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया था। एनसीपी नेता मंथन अभी भी मंथन में जुटे हैं, इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अजीत पवार, छगन भुजबल और सुनील तटकरे मौजूद है। बीजेपी में भी मंथन जारी है। मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। इसके बाद एक बार फिर शाम पांच बजे बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि शाम छह बजे बाद शिवसेना नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने दिया सरकार बनाने के लिए जो फॉर्मूला दिया है उसमें शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री होंगे

Home / Jaipur / राउत की तबीयत बिगड़ी, शिवसेना के पास तीन घंटे से भी कम समय, निगाहे अब कांग्रेस पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो