जयपुर

रवि आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री निर्वाचित

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव सम्पन्न

जयपुरSep 20, 2021 / 09:44 pm

Rakhi Hajela

रवि आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री निर्वाचित

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी भगवान सहाय कुमावत ने बाड़ा पदमपुरा, शिवदासपुरा जयपुर में संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। निर्वाचन अधिकारी भगवान सहाय कुमावत के अनुसार संगठन के अतिरिक्त महामंत्री पद पर शिक्षक नेता रवि आचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है । इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष सम्पत सिंह,महामंत्री अरविन्द व्यास, कोषाध्यक्ष महेन्द्र लखार,रूपाराम रलिया प्रदेशमंत्री,सभाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कुमार शमा,प्रदेश मंत्री महिला डॉ अरूणा शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 12 उपाध्यक्ष, उप सभाध्यक्ष सहित कुल 26 पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गई।
महिलाओं का सम्मान

जयपुर । अजमेर रोड स्थित एक मॉल में सोमवार को बिग सिटी क्लब एंड इवेंट्स द्वारा वीमेन्स एम्पारवेंट अवॉर्ड का आयोजन हुआ। जिसमें हर क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक्ट्रेस श्वेता मेहता मोदी ने अपनी शिरकत की। कार्यक्रम का निर्देशन अनुराधा और ऋषिका मुदगल ने किया। कार्यक्रम मॉल के मैनेजर राहुल की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम के अंत में डांस जयपुर डांस और मेन्स सक्सेस अवॉर्ड की पोस्टर लॉन्चिंग हुई।

Hindi News / Jaipur / रवि आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री निर्वाचित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.