scriptArt And Culture : Ravindra Manch Jaipur अब होगा हाईटेक | Ravindra Manch Jaipur HighTech Websites Ramniwas Bagh JKK | Patrika News

Art And Culture : Ravindra Manch Jaipur अब होगा हाईटेक

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2020 06:00:23 pm

— वर्षों से टेक्नोलॉजी से दूर मंच की बनेगी वेबसाइट— कंटेंट और डिजाइन पर काम पूरा होने की ओर

Art And Culture : Ravindra Manch Jaipur अब होगा हाईटेक

Art And Culture : Ravindra Manch Jaipur अब होगा हाईटेक

राजधानी का सबसे पुराना कला मंदिर रवींद्र मंच अब हाईटेक होने जा रहा है। अभी तक कला व संस्कति विभाग में सौतेला सा व्यवहार झेल कर टेक्नोलॉजी से दूर रहने वाले मंच ( Ravindra manch in jaipur ) की जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) की तरह अपनी वेबसाइट ( Website ) बनेगी। इसके जरिए कलाकारों और दर्शकों को हर कार्यक्रम से लेकर अन्य जानकारियों की पल—पल की अपडेट मिलती रहेगी। वेबसाइट बनाने के लिए मंच प्रशासन की ओर से डिजाइनर को बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध कराया जा चुका है। यह वेबसाइट इसी माह सबके सामने आनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल कुछ दिन और लगेगा।
मंच ने दिए बॉलीवुड सितारे
इस कला मंदिर ने छोटे से लेकर बडे परदे को कई सितारे दिए है। इनमें इरफान खान ( bollywood actor irfan khan ) , अनूप सोनी जैसे कई बडे नाम है। इसके बावजूद वर्तमान में हाशिए का शिकार हो रहा है। आज तक मंच की अपनी वेबसाइट तक नहीं बनी।
वेबसाइट से मिलेगी कई जानकारियां
मंच प्रशासन अपने इतिहास, उपलब्ध्यिों, कार्यक्रमों, टेंडर प्रक्रिया और अन्य जानकारियों को अपलोड कर जनता तक पहुंचा सकेगा। साथ की मंच के विभिन्न सभागारों की आयोजनों के अनुसार किराया राशि, ऑनलाइन बुकिंग, सूचना का अधिकार जैसे सुविधाएं भी मिल सकेगी।
पहले भी शुरू हुई थी कवायद
इस संदर्भ में मंच मैनेजर पहल जरुर करते है, लेकिन विचार सरकारी फाइल तक भी उतर नहीं पाता। उल्लेखनीय है कि रवींद्र मंच पर मैनेजर के रूप में सरकार आरएएस अधिकारी को नियुक्त करती ह।
——
कला के मंदिर में टेक्नोलॉजी के साथ—साथ अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। वेबसाइट के लिए आॅर्डर दिया जा चुका है। जल्द ही सबके सामने होगी। — शिप्रा शर्मा, मैनेजर, रवींद्र मंच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो