जयपुर

परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, दसवीं का परिणाम होगा जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Board of Secondary Education ) की दसवीं (सैकण्डरी) परीक्षा का परिणाम ( Rbse 10th result 2020 ) मंगलवार यानि 28 जुलाई को जारी होगा।

जयपुरJul 27, 2020 / 03:28 pm

Ashish

परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, दसवीं का परिणाम होगा जारी

जयपुर

Rbse 10th result 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Board of Secondary Education ) की दसवीं (सैकण्डरी) परीक्षा का परिणाम ( Rbse 10th result 2020 ) मंगलवार यानि 28 जुलाई को जारी होगा। इस बार बोर्ड परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल स्थित कार्यालय ने जारी होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डा. डी. पी. जारौली ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में शाम चार बजे परिणाम जारी करेंगे। इस परीक्षा के लिये ग्यारह लाख छियासी हजार परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
आपको बता दें 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। जिसके बाद 29 और 30 जून को ये परीक्षाएं करवाई गई थीं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के सभी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा चुका है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.