scriptBSER 12th Result 2018: बहुत जल्द आने वाला है 12वीं राजस्थान बोर्ड के नतीजे, यहां देखें अपना रिजल्ट्स | RBSE Rajasthan Board 12th Result 2018 Date Latest Update | Patrika News

BSER 12th Result 2018: बहुत जल्द आने वाला है 12वीं राजस्थान बोर्ड के नतीजे, यहां देखें अपना रिजल्ट्स

locationजयपुरPublished: May 19, 2018 03:05:56 pm

Submitted by:

rajesh walia

BSER 12th Result 2018: बहुत जल्द आने वाला है 12वीं राजस्थान बोर्ड के नतीजे, यहां देखें अपना रिजल्ट्स

BSER 12th Result 2018
जयपुर
BSER जल्द ही कक्षा 12 का परिणाम जारी कर सकता है। अब छात्रों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडेगा। क्योंकि Board of Secondary Education Rajasthan का नतीजे जारी करने का फाइनल चरण चल रहा है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड 16 मई को परिणाम घोषित करेगी। लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। इसलिए अब मई महीने के अंत तक बोर्ड 12 के पूरे परिणाम घोषित कर देगी।

इस बार राजस्थान बोर्ड में 12 में करीब 8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। छात्र अपना रिजल्ट http://results.patrika.com/पर देख सकते है।


पहले कॉर्मस और साइंस के जारी होगे नतीजे

राजस्थान BSER के डायरेक्टर जी के माथुर ने बताया कि बोर्ड अपने रिजल्ट घोषित करने के अंतिम चरण में है। सभी विषयों की कॉपियां जांच ली है और अब जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। क्योंकि यूनिवरर्सिटीज में प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसलिए हमारा ये प्रयास है कि परिणाम मई के अंतिम सप्ताह से पहले घोषित कर देगें।
सूत्रों की माने तो विज्ञान और वाणिज्य विषय का परिणाम एक साथ बोर्ड घोषित कर सकती है। इसके बाद फिर कला वर्ग का परिणाम घोषित होगा।

8 मार्च से 2 अप्रेल तक हुई परीक्षा
राजस्थान BSER बोर्ड ने 12 की परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रेल 2018 के बीच आयोजित कराई थी। पिछले साल बोर्ड ने 8 जून को नतीजे जारी किये। जिसमें विज्ञान का 90.36 प्रतिशत और वाणिज्य का 90.88 प्रतिशत रिजल्त रहा।
इतने छात्रों ने दी इस बार परीक्षा

राज्य के 5,507 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं में 826,200 स्टूडेंट्स जिसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537359 ह्यूमेनिटीज में शामिल हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो