script

पूर्व खिलाडिय़ों की पेंशन रिव्यु पर चर्चा

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2021 12:29:19 am

Submitted by:

Satish Sharma

राजस्थान क्रिकट संघ की वार्षिक बैठक ….दो मैचों की तैयारियों को लेकर शीघ्र बनेगी कमेटी

पूर्व खिलाडिय़ों की पेंशन रिव्यु पर चर्चा

पूर्व खिलाडिय़ों की पेंशन रिव्यु पर चर्चा

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की मंगलवार को आयोजित वार्षिक बैठक में पूर्व खिलाडिय़ों की पेंशन, घरेलू क्रिकेट सत्र, अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सहित कई बिन्दु पर चर्चा हुई। बैठक के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि हमने बीकानेर जिला क्रिकेट संघ सचिव रतन सिंह के सुझाव पर पूर्व खिलाडिय़ों की पेंशन पर चर्चा की गई और निर्देश दिए कि कार्यकारी समिति इनका इंक्रीमेंट खिलाड़ी स्तर के अनुसार तय करेगी। इसी के साथ घरेलू क्रिकेट सत्र में हुए ट्रायल को लेकर उन्होंने कहा कि जो जिले विवादित थे उनके ट्रायल खिलाडिय़ों के हित में आरसीए में लिए गए। अंतरराष्ट्ररीय मैचों के आयोजन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्दी ही कमेटी बना दी जाएगी। बैठक में तय किया गया कि राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस दिनेश चंद सोमानी को आरसीए के नए ओम्बडुसमैन और हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला एथिक्स ऑफिसर होंगे।
नांदू ने किया हंगामा
बैठक में नागौर जिला क्रिकेट संघ के राजेन्द्र नांदू गले में तख्ती लगाकर आए जिस पर लिखा था कि ‘नागौर जिला क्रिकेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूूडी हैÓ उसे हटाने की बात को लेकर हंगामा हो गया। बाद में प्रेस वार्ता में वैभव गहलोत ने इसके जवाब में कहा कि, हम सभी के साथ हैं और कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हम सभी को चलना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो