जयपुर

RCA : 100 एकड़ में बनेगा हमारा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, वेदांता समूह देगा 300 करोड़

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट (Rajasthan Cricket) के इतिहास में राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) ऐतिहासिक बन जाएगा जब गुरुवार को आरसीए (RCA) और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लि. (Hindustan Zinc Ltd.) के मध्य एमओयू होगा। एमओयू सम्पादित होने पर स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर रखा जाएगा।

जयपुरMar 30, 2023 / 12:45 am

जमील खान

RCA

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट (Rajasthan Cricket) के इतिहास में राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) ऐतिहासिक बन जाएगा जब गुरुवार को आरसीए (RCA) और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लि. (Hindustan Zinc Ltd.) के मध्य एमओयू होगा। एमओयू सम्पादित होने पर स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर रखा जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सी.पी. जोशी (अध्यक्ष राज. विस एवं मुख्य संरक्षक आरसीए) (Rajasthan Speaker Dr. CP Joshi), वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) , (अध्यक्ष, आरसीए), प्रिया अग्रवाल हैबर (चेयरपर्सन, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं डायरेक्टर वेदांता लि.), अरुण मिश्रा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड), ऋतु झिंगोन (डायरेक्टर ग्रुप कम्युनिकेशन, वेदांता लि.) उपस्थित रहेंगे।

इनके अतिरिक्त आरसीए कार्यकारिणी से भवानी शंकर सामोता (सचिव, आरसीए), शक्ति सिंह राठौड़ (उपाध्यक्ष आरसीए), रामपाल शर्मा (कोषाध्यक्ष, आरसीए), राजेश भड़ाना (संयुक्त सचिव, आरसीए), फारूख अहमद (कार्यकारी सदस्य आरसीए), महेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव आरसीए एवं विभन्न जिला क्रिकेट संघों के सचिव, आरआर की टीम, क्रिकेटर्स आदि मौजूद रहेंगे।

पहले चरण की लागत 400 करोड़
चौंप, दिल्ली रोड जयपुर में आवंटित की गई 100 एकड़ भूमि में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। राजस्थान क्रिकेट संघ (Rajasthan Cricket Academy) द्वारा जयपुर में निर्मित किए जा रहे इस अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75,000 होगी। इसका निर्माण कार्य 2 चरण में किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण का कार्य निर्माणाधीन है जिसमें 40,000 दर्शक क्षमता होगी जिसकी लागत 400 करोड़ रुपए होगी। जिसमें से 300 करोड़ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा एवं शेष राशि 100 करोड़ रु. आरसीए (RCA) वहन करेगी। अन्तरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस मैदान, एक क्रिकेट एकेडमी, होस्टल, पार्किंग, स्पोट्र्स क्लब, होटल, जिम आदि बनाए जाएंगे।

चौंप, दिल्ली रोड जयपुर में आवंटित की गई 100 एकड़ भूमि में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। राजस्थान क्रिकेट संघ (Rajasthan Cricket Academy) द्वारा जयपुर में निर्मित किए जा रहे इस अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75,000 होगी।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.