scriptआरसीडीएफ और दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती, भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट | RCDF and Dairy Unions to recruit 503 posts in Rajasthan | Patrika News

आरसीडीएफ और दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती, भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2021 07:38:41 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

RCDF and Dairy Unions to recruit 503 posts in Rajasthan

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जयपुर। राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बधुवार को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में ईडब्लयूएस वर्ग को आवेदन की छूट दी गई है। इसके लिए आवेदन की तिथि 11 जून से बढ़ाकर 25 जून तक कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी 25 जून, 2021 तक आवेदन कर सकते है।

आंजना ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2707669 या ईमेल helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते है।

बता दें कि 503 पदों में महाप्रबन्धक के 4, उपप्रबन्धक के 27, सहायक प्रबन्धक के 96, सहायक लेखा अधिकारी का 1, सहायक डेयरी केमिस्ट के 10, बॉयलर ऑपरेटर(I) के 9, बॉयलर ऑपरेटर(II) के 22, कनिष्ठ अभियतां का 1, प्रयोगशाला सहायक के 46 डेयरी तकनीशियन के 31, इलेक्ट्रिशियन के 23, कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48, ऑपरेटर(II) के 77, पशुधन पर्यवेक्षक के 7, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20, फिटर के 15, वेल्डर के 6, हेल्पर के 27, डेयरी पर्यवेक्षक(III) के 13 एवं डेयरी प्रयवेक्षक के 20 पद होंगे। इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो