scriptसरस घी हुआ महंगा, आरसीडीएफ ने बढ़ाए दाम | Rcdf saras ghee ghee price price hike | Patrika News

सरस घी हुआ महंगा, आरसीडीएफ ने बढ़ाए दाम

locationजयपुरPublished: Dec 20, 2019 09:24:37 pm

Submitted by:

Ashish

Ghee Price : राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की है।

rcdf-saras-ghee-ghee-price-price-hike

सरस घी हुआ महंगा, आरसीडीएफ ने बढ़ाए दाम

जयपुर
ghee Price : राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की है। नई दरें शनिवार यानि 21 दिसंबर की सुबह से लागू हो जाएंगी। आरसीडीएफ ने कंज्यूमर पैक में 10 रुपए लीटर जबकि बल्क पैक में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। डेयरी फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 455 रुपए के स्थान पर अब 465 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 229 रुपए की जगह अब 234 रुपए में मिलेगा। नई दरों के लागू होने पर अब 5 लीटर टिन पैक 2275 रुपए के स्थान पर अब 2325 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 6900 रुपए के स्थान पर अब 7200 रुपए मेें मिलेगा। इसी प्रकार सरस गाय के घी के कंज्यूमर पैक्स में 10 रुपए प्रति लीटर और बल्क पैक्स में 20 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी की गई है। आरसीडीएफ ने गाय के घी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब गाय का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 500 रुपए के स्थान पर अब 510 रुपए में मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो