वक्फ बोर्ड संपत्तियों के पुन:सर्वे की कवायद, अतिक्रमण की कई शिकायतें
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 09:41:22 am
राजस्थान में बेशकीमती जमीनों के रखवाले राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फस अपने सीधे अधीन वाली संपत्तियों का पुन:सर्वे शुरू करवा चुका है।


वक्फ बोर्ड संपत्तियों के पुन:सर्वे की कवायद, अतिक्रमण की कई शिकायतें
राजस्थान में बेशकीमती जमीनों के रखवाले राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फस अपने सीधे अधीन वाली संपत्तियों का पुन:सर्वे शुरू करवा चुका है। अतिक्रमण की कई शिकायतें मिलने के बाद यह निर्णय लिया है। कई बार बोर्ड की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ ही नोटिस भी जारी किए हैं, लेकिन अब संपत्तियों का राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए जिलों के अनुसार शिविर लगाए जाएंगे। ताकि जेडीए और नगर निगम की तर्ज पर सीधी संपत्ति पर अतिक्रमण और अन्य जानकारी का पता लगाया जा सके। बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली के मुताबिक शिविर लगाकर अधिकारियों को साथ लेकर इन जमीनों को चि ह्नित कर कार्रवाई करेगा।