script

राजस्थान में फूटा कोरोना बम, सामने आए 632 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार

locationजयपुरPublished: Jul 05, 2020 09:32:13 pm

राजस्थान में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को प्रदेश में अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 632 कोरोना रोगी मिले।

corona in rajasthan

जयपुर में कोरोना का खोफ बरकरार रविवार के दिन परकोटे में नही दिख रही चहल पहल, बाजार में पसरा नज़र आ रहा सन्नटा

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को प्रदेश में अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 632 कोरोना रोगी मिले। एक दिन में रिकॉर्ड रोगी सामने आने से हड़कंप मच गया है। 632 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रोगियों का आंकड़ा 20164 हो गया है। हालांकि कुल 20164 संक्रमितों में से एक्टिस केस 3780 हैं। रविवार को प्रदेश में 9 कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 456 हो गई है।

रात साढ़े आठ बजे जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 65 रोगी प्रतापगढ़ में मिले। प्रतापगढ़ के अलावा अजमेर में 31, अलवर में 47, बारां में 4, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 34, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 57, चूरू में 5, दौसा में 7, धौलपुर में 28, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 47, जालोर में 41, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 15, जोधपुर में 57, करोली में 2, कोटा में 8, नागौर में 30, पाली में 46, राजसमंद में 37, सीकर में 12, सिरोही में 27, टोंक में 3, उदयपुर में 10 और अन्य राज्य के तीन संक्रमित मिले। जोधपुर में 6, बीकानेर में 1, कोटा में 1 और उदयपुर में एक रोगी की मौत हुई।

प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो 5470 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है। प्रदेशभर में अब तक कुल 909132 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 884457 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4511 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3780 एक्टिव केस है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डालें तो 15928 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 15590 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। रविवार को 288 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 265 को अस्पताल से छुट्टी मिली।

ट्रेंडिंग वीडियो