सर्दियों में रेकॉर्ड बिजली डिमांड 16500 मेगावाट का अनुमान, यूपी से 1500 मेगावाट लेंगे बिजली
जयपुरPublished: Oct 16, 2022 06:56:15 pm
बिजली डिमांड के पूर्वानुमान प्रक्रिया में सामने आई स्थिति


सर्दियों में रेकॉर्ड बिजली डिमांड 16500 मेगावाट का अनुमान, यूपी से 1500 मेगावाट लेंगे बिजली
जयपुर। कोयला संकट से जूझ रही बिजली कंपनियों की सर्दियों में संभावित बिजली डिमांड ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में नवम्बर से फरवरी के बीच रबी सीजन रहेगा और इस दौरान अधिकतम बिजली डिमांड 16500 मेगावाट तक पहुंचने का आकलन किया गया है। ऊर्जा विकास निगम का पूर्वानुमान सही रहा तो प्रदेश में पहली बार होगा जब बिजली की रेकॉर्ड डिमांड होगी। इस स्थिति को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त बिजली लेने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। उत्तरप्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों से 1500 मेगावाट बिजली बैंकिंग प्रक्रिया के तहत ली जाएगी। नवम्बर से अगले साल फरवरी के बीच बिजली लेंगे। यहां से बिजली खरीदने की बजाय बैंकिंग के रूप में ली जाएगी, यानी जितनी बिजली लेंगे, उतनी लौटानी होगी। सूत्रों के मुताबिक ऊर्जा विभाग ने ऊर्जा विकास निगम और तीनों विद्युत वितरण कंपनी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।