scriptCyber Scams: ऑनलाइन ठगी करने वालों की खैर नहीं, अब हो जाएगी पूरी वसूली | Recovering money from cyber Online fraud | Patrika News
जयपुर

Cyber Scams: ऑनलाइन ठगी करने वालों की खैर नहीं, अब हो जाएगी पूरी वसूली

साइबर थाना पुलिस ने Cyber Scams करने के मामले में रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों से शत प्रतिशत बरामद कर ली गई।

जयपुरMar 28, 2023 / 01:34 pm

Navneet Sharma

Cyber Scams: ऑनलाइन ठगी करने वालों की खैर नहीं, अब हो जाएगी पूरी वसूली

Cyber Scams: ऑनलाइन ठगी करने वालों की खैर नहीं, अब हो जाएगी पूरी वसूली

पत्रिका. साइबर थाना पुलिस ने Cyber Scams करने के मामले में रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों से शत प्रतिशत बरामद कर ली गई। आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

साइबर थाने Cyber Police Station के हैड कांस्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी अजय कुमार पुत्र नंदलाल निवासी कैलाशनगर वार्ड नंबर सात बगाह पटखौली वेस्ट चम्पारण बिहार हाल किराएदार सेक्टर दो प्रताप नगर जयपुर, यश खत्री पुत्र प्रदीप खत्री निवासी अजय नगर भगवानगंज अजमेर हाल विनायक एन्क्लेव जगतपुरा रामनगरिया जयपुर व प्रतीक तोणगरिया पुत्र रामअवतार निवासी सेक्टर 16 प्रतापनगर जयपुर रिमांड पर थे। आरोपियों से इस दौरान 49 हजार रुपए और बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक लाख रुपए पहले बरामद कर लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से सौ प्रतिशत बरामदगी कर ली है।

यह भी पढ़े: सरस घी के दाम एक बार फिर बढ़े, 15 रुपए प्रति लीटर मंहगा हुआ घी

पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को संदीप सिंह निवासी 7 एलएनपी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 फरवरी को फेसबुक पर नौकरी के बारे में देख रहा था। उसने एक पोस्ट देखी और उस पर मैसेज किया। इसके बाद टेम्पलेट मैसेज आया। जिसमें नौकरी की पूरी जानकारी थी। वाट्सएप पर बात करने को कहा। युवती ने उसको एक वीडियो भेजी, जिसमें नौकरी की जानकारी थी। वीडियो स्किल इण्डिया गर्वमेंट साइट की नौकरी करने की जानकारी दी थी। फिर उसे एक साइट भेजी, जिसका नाम टेक प्रोजेक्ट गोडेडी साइट डॉट कॉम था।

यह भी पढ़े: Vande Bharat Train आज पहुंचेगी जयपुर, पकड़ेगी ‘बुलेट ट्रेन’ की रफ्तार

इस पर अपोईमेंट बुक करने को कहा। जिसकी फीस 15 रुपए है। परिवादी ने अपोईमेंट बुक करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हुआ। माईटी टैक्स्ट एप इंस्टॉल कराया। उस पर मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड कराया। दूसरी एप एमाजोन डाउनलोड कराई, जिसमें दस रुपए नेटबैंकिंग से डाले। खाता संख्या बताया, जिसमें 15 रुपए फीस के डलवाए। शाम को उसके खाते से तीन बार में 1.49 लाख रुपए निकल गए।

Home / Jaipur / Cyber Scams: ऑनलाइन ठगी करने वालों की खैर नहीं, अब हो जाएगी पूरी वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो