scriptउपभोक्ता भंडारों और केवीएसएस में 385 पदों पर भर्ती परीक्षा अगले माह | Recruitment exam for 385 posts in consumer stores and KVSS next month | Patrika News
जयपुर

उपभोक्ता भंडारों और केवीएसएस में 385 पदों पर भर्ती परीक्षा अगले माह

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड आयोजित करेगा परीक्षा

जयपुरJun 17, 2021 / 04:36 pm

Rakhi Hajela


बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

जयपुर, 17 जून
सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंडारों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों (Co-operative Consumers, Wholesale Stores and Purchase Selling Co-operatives) में 385 पदों पर भर्ती के होने वाली परीक्षा अगले माह होगी। परीक्षा का आयोजन राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड (Rajasthan Sahakar Recruitment Board) करेगा। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperative Minister Udayalal Anjana) ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंडारों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों (Co-operative Consumers, Wholesale Stores and Purchase Selling Co-operatives) में बी.वर्ग में क्लर्क जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/ गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/ टाईपिस्ट कैशियर के 385 पदों पर 30 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। सहकार भर्ती बोर्ड (Rajasthan Sahakar Recruitment Board) को इन पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो