विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि परीक्षा के लिए जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में सहायता के लिए जयपुर में मुख्य रेल्वे स्टेशन, गांधीनगर रेल्वे स्टेशन, सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड, नारायण सिंह सर्किल, अजमेर रोड 200 फीट बायपास चैराहा, चोमू पुलिया एवं सीतापुरा में सहायता केन्द्र/हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन सहायता केन्द्र पर निगम के कर्मचारी 19 मई से 26 मई तक तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत भवन में मुख्य कार्मिक अधिकारी के नियंत्रणाधीन एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
सावंत ने बताया कि यदि कोई भी अन्य व्यक्ति किसी परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए अथवा परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया जाएगा तो उनके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कारवाई की जावेगी। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त
करने के लिए निगम की वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl,
www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl देख सकते है।