scriptकृषि विवि व संबंद्ध महाविद्यालयों में 83 पदों पर भर्ती जल्द, सरकार ने दी मंजूरी | Recruitment to 83 posts in agricultural universities | Patrika News
जयपुर

कृषि विवि व संबंद्ध महाविद्यालयों में 83 पदों पर भर्ती जल्द, सरकार ने दी मंजूरी

बाधित नहीं होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई, भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद, दूर होगी शिक्षकों की कमी

जयपुरAug 10, 2020 / 07:14 pm

Gaurav Mayank

कृषि विवि व संबंद्ध महाविद्यालयों में 83 पदों पर भर्ती जल्द, सरकार ने दी मंजूरी

कृषि विवि व संबंद्ध महाविद्यालयों में 83 पदों पर भर्ती जल्द, सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर। जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय (Jodhpur agriculture university) व इसके संबंद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। राज्य सरकार ने लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM ashok gehlot) ने ट्वीट कर यह मंजूरी दी। इससे विश्वविद्यालय व इसके संघटक महाविद्यालयों में 83 पद भरे जाएंगे।
65 पद शैक्षणिक वर्ग के भरे जाएंगे
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर व इससे सम्बद्ध कृषि महाविद्यालयों में 8३ पद भरे जाएंगे। इनमें से 65 पद शैक्षणिक, 15 पद अशैक्षणिक तथा 3 पद प्रतिनियुक्ति के शामिल होंगे। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के अंतर्गत जोधपुर, नागौर व सुमेरपुर कृषि महाविद्यालय आते है।
फरवरी में 87 नए पदों के सृजन की मिली मंजूरी
सरकार की ओर से गत फरवरी माह में कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर व इससे सम्बद्ध कृषि महाविद्यालयों में 8७ पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से 57 पद शैक्षणिक तथा 30 पद अशैक्षणिक वर्ग के हैं।
सरकार ने इन पदों को भरने की भी दी मंजूरी
वर्ष 2020-21 में खोले जाने वाले 200 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों व 200 जलधारी के यानि कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। प्रदेश के 294 उपखण्ड कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 588 नए पद सृजित कर इनके लिए 20.72 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी स्वीकृति दी है।
सरकार के इस निर्णय से कृषि विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद भरे जा सकेंगे। सरकार से कुछ और पदों को भरने की मांग की गई है, उम्मीद है यह मांग भी जल्द पूरी होगी।
डॉ. बीआर चौधरी, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर

Home / Jaipur / कृषि विवि व संबंद्ध महाविद्यालयों में 83 पदों पर भर्ती जल्द, सरकार ने दी मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो