scriptचक्रवाती तूफान तौकते-पांच जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट | Red alert of extremely heavy rain in five districts due to cyclonic st | Patrika News
जयपुर

चक्रवाती तूफान तौकते-पांच जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट

मंगलवार रात दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान से करेगा प्रवेशजालौर के भीनमाल और सिरोही से गुजरेगा तूफानआबू रोड और पाली भी आएंगे चपेट मेंपांच जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट

जयपुरMay 17, 2021 / 09:43 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 17 मई
चक्रवाती तूफान तौकते ने प्रदेश में प्रवेश से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तौकते मंगलवार रात तक दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान से प्रदेश में प्रवेश करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान गुजरात के डीसा से प्रदेश में जालोर के भीनमाल और सिरोही शहर के मध्य से गुजरेगा। आबू रोड और पाली इसके जद में रहेंगे। बाड़मेर जिले में बारिश होगी। वर्तमान में यह अत्यंत सीवियर साइक्लोनिक तूफान है, गुजरात तट पर आते ही इसे समुद्र से नमी मिलनी बंद हो गई है। इससे ताकत कम हो रही है। अब यह अति सीवियर चक्रवाती तूफान से सीवियर चक्रवाती तूफान बनता हुआ चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित हो जाएगा और जोधपुर पहुंचते पहुंचते यह डीप डिप्रेशन में रहेगा। जयपुर संभाग में केवल डिप्रेशन के रूप में पहुंचेगा। इससे पूर्व सोमवार को सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और झालावाड़ में तेज हवा, आंधी और बारिश हुई और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं माउंट आबू, कोटा, बीकानेर और चूरू में भी बरसात रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बादल छाए रहे।
अब मंगलवार रात को दक्षिणी पूर्वी राजस्थान से प्रदेश में प्रवेश करेगा। 18 व 19 मई को यह तूफान प्रदेश में तबाही मचा सकता है। जिसके चलते पांच जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है। साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अति सीवियर श्रेणी के इस तूफान का असर प्रदेश के सभी 33 जिलों पर पड़ सकता है। बुधवार को तीन जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट दिया है। 20 मई को असर कम होगा। वहीं इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होगी।

……………………….
इन जिलों में अलर्ट .
18 मई : 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, पाली ।
इनमें से पांच जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट : डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, पाली।
इनमें से 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट ;जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, बांसवाड़ा।
19 मई
भारी बारिश का अलर्ट: अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू,जोधपुर, नागौर, पाली इनमें से तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट ;अजमेर, नागौर, पाली।
20 मई को भरतपुर संभाग के एक दो स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.8 26.0
जयपुर 34.6 27.4
कोटा 29.8 24.5
डबोक 31.2 24.0
बाड़मेर 40.8 31.9
जैसलमेर 41.4 29.3
जोधपुर 37.2 30.1
बीकानेर 40.6 29.1
चूरू 38.9 25.1
श्रीगंगानगर 42.3 25.8
वनस्थली 40.2
अलवर 36.4 26.6
सवाई माधोपुर 33.3 27.5
धौलपुर 33.2 28.7
करौली 33.8 28.6
पाली 37.1 32.5

Home / Jaipur / चक्रवाती तूफान तौकते-पांच जिलों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो