scriptदो जिलों बारां और झालावाड़ में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट | Red alert of extremely heavy rain in two districts Baran and Jhalawar | Patrika News
जयपुर

दो जिलों बारां और झालावाड़ में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट

बरसात का दौर जारी9 जिलों में अत्यंत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी3 अगस्त तक तेज बरसात का दौर रहेगा जारी

जयपुरJul 30, 2021 / 07:43 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 30 जुलाई
प्रदेश में मानसून का दौर जारी है और इसके साथ ही शुक्रवार को भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में बरसात का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन अगस्त तक प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। शनिवार को दो जिलों बारां और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट विभाग ने जारी किया है। साथ ही 9 जिलों जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को चित्तौडगढ़़, झालावाड़,प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात होगी, विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में भारी से अति भारी बरसात के ऑरेंज अलर्ट के साथ ही करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है।
इससे पूर्व प्रदेश में शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक अजमेर में 0.6 मिमी, कोटा में 0.8 मिमी, चूरू में 21.2 मिमी, वनस्थली में 9.0 मिमी, पिलानी में 24.6 मिमी, सीकर 12.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 31.5 मिमी, धौलपुर में 27.0 मिमी, बूंदी में 0.5 मिमी के साथ ही जयपुर, बीकानेर, डबोक और अलवर में बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। जबकि पिछले 24घंटों में करौली के श्रीमहावीरजी में 268 मिमी, पिलानी में 36.2 मिमी, बीकानेर में 35.2 मिमी दर्ज की गई।
आगामी तीन अगस्त तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान
31 जुलाई : बारां और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट। जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
1 अगस्त : चित्तौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसत का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में भारी से अति भारी बरसात के ऑरेंज अलर्ट। करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
2 अगस्त : कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
3 अगस्त: अजमेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़, डंूगरपुर, बांसवाड़ा, नागौर, पाली, चूरू, जोधपुर और जालौर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.0 23.5
जयपुर 30.4 25.6
कोटा 29.2 25.9
डबोक 28.5 24.2
बाड़मेर 33.5 26.5
जैसलमेर 36.4 26.6
जोधपुर 31.8 26.1
बीकानेर 38.7 27.1
चूरू 28.9 24.9
श्रीगंगानगर 35.7 28.0
भीलवाड़ा 31.5 24.7
वनस्थली 28.8 25.2
अलवर 31.0 26.2
पिलानी 28.7 24.4
सीकर 27.8 23.5
चित्तौडगढ़़ 30.5 24.4
फलौदी 35.8 27.4
सवाई माधोपुर 29.9 26.9
धौलपुर 30.2 25.2
करौली 33.4
पाली 33.0 27.1
नागौर 34.2 26.1
टोंक 30.1 26.0
बूंदी 30.6 25.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो