scriptरीट 2016 में देरी पर अभ्यर्थियों ने जताया रोष | reet 2016 exam issue | Patrika News
जयपुर

रीट 2016 में देरी पर अभ्यर्थियों ने जताया रोष

826 पदों पर नियुक्ति में अनावश्यक देरी

जयपुरMar 04, 2020 / 09:51 pm

Pushpendra Sharma

रीट 2016 में देरी पर अभ्यर्थियों ने जताया रोष

रीट 2016 में देरी पर अभ्यर्थियों ने जताया रोष

जयपुर. रीट भर्ती 2016 के सेंकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि और बलवान पूनिया से मुलाकात कर पीड़ा सुनाई। अभ्यर्थियों का कहना था कि लेवल 2 अंग्रेजी विषय में सरकार के नियमानुसार एवं कोर्ट के आदेशानुसार रिक्त सभी 826 पदों पर नियुक्ति में अनावश्यक देरी हो रही है। वेदपाल धानोठी की अगुवाई में अभ्यर्थियों ने नेताओं को मामले से अवगत करवाया। साथ ही परिणाम में की गई गड़बड़ी के बारे में जानकारी दी। अभ्यर्थियों ने कहा कि किसी और की गलती की सजा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भुगतनी पड़ रही है। अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द भर्ती पूरी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उक्त भर्ती में सभी विषयों में अपात्र, अनुपस्थित व नॉन जॉइनर्स तीनों श्रेणियों में रिशफ ल परिणाम जारी किया गया लेकिन अंग्रेजी विषय में नॉन जॉइनर्स कैटेगरी के सैंकड़ों पदों पर परिणाम या वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की गई। इसके बाद अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट जाना पड़ा। अभ्यर्थियों ने बताया कि 826 पदों पर वेटिंग लिस्ट संबंधी सरकार के नियमानुसार सूची जारी करने के आदेश की पालना अभी तक नहीं की गई है। अभ्यर्थियों ने अपने अपने क्षेत्र के तीनों जनप्रतिनिधिओं को बताया कि बेरोजगारों के हित का दावा करने वाली सरकार व शिक्षा विभाग इस प्रकरण में वेटिंग सूचि जारी करने की बजाय अभ्यर्थियेां को इंतजार करवा रही है। अभ्यर्थियों ने मामले की भेदभावपूर्ण भूमिका की जांच की मांग की।

Home / Jaipur / रीट 2016 में देरी पर अभ्यर्थियों ने जताया रोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो