scriptविद्यार्थियों की जेब पर भारी REET 2017,विभाग को होगी करीब 15 करोड की अतिरिक्त आय | REET 2017: Heavy on Students Pocket but Department have Extra Income | Patrika News

विद्यार्थियों की जेब पर भारी REET 2017,विभाग को होगी करीब 15 करोड की अतिरिक्त आय

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2017 12:48:05 pm

Submitted by:

rajesh walia

इस बार हो रही REET 2017 परीक्षा अभ्यर्थियों की जेब पर तो भारी पड़ेगी लेकिन शिक्षा विभाग इस परीक्षा से करीब 15 करोड रुपए की अतिरिक्त आय करेगा

REET 2017: Heavy on Students Pocket but Department will have an additional income
तीन साल बाद हो रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 (REET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 नवम्बर से शुरू होगी। लेकिन इस बार हो रही यह परीक्षा अभ्यर्थियों की जेब पर तो भारी पड़ेगी लेकिन शिक्षा विभाग इस परीक्षा से करीब 15 करोड रुपए की अतिरिक्त आय करेगा। यह आय रीट के आवेदन शुल्क से होगी। दरअसल इस बार विभाग ने परीक्षा शुल्क में 150 रूपए की वृद्धि की है। एेसे में 2015 में हुई REET के आवेदनों की संख्या को देखा जाए तो करीब नौ लाख अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब तीन साल बाद यह परीक्षा हो रही है। एेसे में इस बार करीब दस लाख अभ्यर्थियों के इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की उम्मीद जताई जा रही है। परीक्षा 11 फरवरी, 2018 को होगी। एेसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान को प्रति अभ्यर्थी बढ़ी हुई फीस के 150 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। जिससे अगर दस लाख अभ्यर्थी भी आवेदन करेंगे तो बोर्ड को 15 करोड रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
एेसे समझें कमाई का गणित –

रीट परीक्षा दो स्तर के लिए होगी। प्रथम स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के लिए और द्वितीय स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षकों की पात्रता के लिए होगा। इसमें केवल एक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क रुपए 550 और दोनों परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपए होगा। यह परीक्षा शुल्क 2015 की रीट परीक्षा के मुकाबले 150 रूपए ज्यादा है। 2015 रीट में एक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क चार सौ रुपए और दोनों परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क छह सौ रुपए ही रखा गया था। एेसे में अब अगर दस लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे तो प्रति वयक्ति से 150 रूपए अतिरिक्त आय होगी। जिसमें दस लाख अभ्यर्थियों के आवेदन करने पर 15 करोड की अतिरिक्त आय होगी।
8 लाख 75 हजार 722 पंजीकृत किए गए थे –

रीट 2015 परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से ली गई रीट 2015 परीक्षा में 8 लाख 75 हजार 722 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इससे पहले यह परीक्षा 2011 और 2013 में आरटेट के नाम से ली गई थी। लेकिन उसके बाद भी करीब तीन साल बाद यह परीक्षा रीट के नाम से 2015 में ली गई। एेसे में करीब नौ लाख अभ्यर्थी बैठे थे। लेकिन अब फिर से यह परीक्षा तीन साल बाद हो रही है तो अब करीब दस लाख अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो