REET 2022: आने-जाने में बसों से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो इन नंबर पर करें संपर्क...तत्काल मिलेगी राहत
दो दिवसीय रीट परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। रीट परीक्षा को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बड़े स्तर पर तैयारियां की। शहर के चार कोनों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए।
जयपुर
Published: July 23, 2022 09:44:44 am
जयपुर। दो दिवसीय रीट परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। रीट परीक्षा को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बड़े स्तर पर तैयारियां की। शहर के चार कोनों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए। लेकिन बस स्टैंड पर किसी तरह की भीड़ नहीं देखी गई। अस्थाई स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक इस बार अधिकांश स्टूडेंट्स को होम डिस्ट्रिक्ट सेंटर दिया गया है। ऐसे में रोडवेज बसों में यात्री भार नहीं मिल रहा।
वहीं, दूसरी ओर सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसें नहीं चलने के कारण सामान्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्याधर नगर अस्थाई बस स्टैंड से झुंझुनू की ओर जाने वाली बस में केवल 3 यात्री बैठे मिले तो कुछ बस खाली ही जाती दिखी। ऐसे ही हालात अन्य बस स्टैंड पर देखने को मिले।
बसों के लिए यहां करें संपर्क
आगारः बदरवास तिराहा, अजमेर रोड
अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
मंजू गोस्वामी, आगार प्रबंधक 9783695669
अशोक कुमार सिंह, आगार प्रबंधक 9828649918
पंकज बंसल, सहायक संभाग प्रबंधक 9314424126
आगारः ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड
अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
हरिनारायण मीणा, सहायक यातायात निरीक्षक 9460187589
सपना मीणा, यातायात निरीक्षक 8824057850
कृष्णा मीणा, आगार पबंधक 7976290412
पुणेंद्र शर्मा, यातायात निरीक्षक 9462204051
रवि मेहरा,, सहायक संभाग प्रबंधक 9782491571
राम सिंह, यातायात निरीक्षक 8769815318
आगारः विद्याधर नगर स्टेडियम
अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
एकता सनाढय, आगार प्रबंधक 9413107007
श्वेता भारद्वाज, आगार प्रबंधक 8955795018
हनुमान सहाय शर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक 8890408967
विरेंद्र सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक 9929654943
बनवारी लाल चैधरी, सहायक यातायात निरीक्षक 9460146747
आगारः बी2बाइपास, तारों की कूट
अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
संगीता चैधरी, आगार प्रबंधक 9782896714
अर्चना, यातायात निरीक्षक 8890988580
अवधेष शर्मा, सहायक संभाग प्रबंधक 9929812314
कंट्रोल रूम
टोल फ्री नम्बर 18002000103

आने-जाने में बसों से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो इन नंबर पर करें संपर्क...तत्काल मिलेगी राहत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
