scriptREET Exam 2018 – रीट का पेपर देने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, नहीं होगी कोई परेशानी | REET Exam 2018 - Important Instructions by BSER | Patrika News

REET Exam 2018 – रीट का पेपर देने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

locationजयपुरPublished: Feb 10, 2018 12:41:02 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी काे हाेगी। इस परीक्षा से प्रदेश में 35 हजार शिक्षकाें की भर्ती हाेगी।

REET Exam
जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी काे हाेगी। इस परीक्षा से प्रदेश में करीब 35 हजार शिक्षकाें की भर्ती हाेगी। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हाे चुकी है।

द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से आैर प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के लिए परीक्षा दाेपहर 2.30 से शुरू हाेगी। REET EXAM के लिए परीक्षार्थी परीक्षा देने से पहले सभी निर्देशाें काे सही से पढ़ लें। इसके बाद ही पेपर हल करें।
इन दस बाताें का रखें ध्यान

1. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।

2. परीक्षार्थी को परीक्षा में अपने साथ प्रवेश पत्र, नीला या काला बाल पेन, कोर्इ एक मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र आैर उसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है।
3. परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात अर्थात बाद में प्रथम पारी में 10 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे के प्रश्चता परीक्षा केंद्र में प्रवेश की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
4. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति के साथ स्वप्रमाणित फाेटोयुक्त पहचान पत्र की फोटोप्रति संलग्न कर परीक्षा केंद्र पर अवश्य रूप से जमा कराएं।

5. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आने जाने के लिए रेल व बसों की छतों पर यात्रा न करें। यह कानूनन अपराध है।
6. परीक्षार्थी काे किसी भी हालत में परीक्षा खत्म हाेने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं हाेगी।

7. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, केल्कुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोर्इ इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टाॅप्स, लाॅकेट, पर्स, हैंडबेग, डायारी आदि लाना वर्जित है। यदि परीक्षार्थी इस प्रकार की कोर्इ सामग्री साथ लाता है तो उसे खुद की जिम्मेदारी पर परीक्षा केेंद्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केंद्र पर इस तरह की सामग्री रखने की कोर्इ व सुरक्षा की कोर्इ व्यवस्था की कोर्इ जिम्मेदारी नहीं होगी।
8. जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां काम करने वाले किसी अफसर या कर्मचारी का कोई निकटतम संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहा है और उसी केंद्र से परीक्षा देने वाला है, तो उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही रीट नियंत्रण कक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को देनी होगी।
9. पेपर हल करने से पहले अपनी प्रथम आैर द्वितीय भाषा का ध्यान रखें। ये गलती परीक्षार्थी सबसे अधिक करते हैं इसलिए ध्यान से प्रश्नाें का जवाब दें।

10. परीक्षार्थी किसी भी तरह की अफवाहाें पर ध्यान न दें। शंका समाधान के लिए इन नंबराें 0145-2630436, 2630437, 26304379 पर काॅल कर सकते हैं। इसके अलावा इन माेबाइल नंबर 9521567347, 9521884930 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

दाे स्पेशल TRAIN चलेंगी
परीक्षार्थियाें की सुविधा के लिए अजमेर-उदयपुर और जयपुर-रेवाड़ी के बीच दाे स्पेशल TRAIN संचालित होगी। उदयपुर-अजमेर परीक्षा स्पेशल 11 फरवरी की रात्रि 12.20 बजे रवाना होकर सुबह 7.10 बजे अजमेर ? पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी अजमेर से शात 6.30 बजे रवाना होकर रात्रि 1.25 बजे उदयपुर ? पहुंचेगी। इसी प्रकार जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 11 फरवरी को जयपुर से शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात्रि 10.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 12 फरवरी को रात्रि 3.50 बजे रवाना होकर सुबह 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो