scriptREET Latest Update : राजस्थान मे इस बार रीट ने बदल दी रीत… जानिए रीट को लेकर क्या नई जानकारी आज आई.. | Reet exam 2021 Rajasthan | Patrika News

REET Latest Update : राजस्थान मे इस बार रीट ने बदल दी रीत… जानिए रीट को लेकर क्या नई जानकारी आज आई..

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2021 12:49:24 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया को online किया जा रहा है।

reet_exam.jpg
जयपुर
31 हजार पदों के लिए State के 4 हजार से भी ज्यादा सेंटर्स पर होने वाली REET Exam 2021 के लिए नई रीत शुरु कर दी गई है। इस पर पहली दफा ये हो रहा है कि रीट परीक्षा से संबधित पूरी प्रक्रिया का बड़ा हिस्सा पुलिस संभाल रही है। पहली बार परीक्षा में बैठने वाले हर अभ्यर्थी का डाटा कलेक्शन का काम पुलिस खुद अपने स्तर पर कर रही है। जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में यह नया सिस्टम पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बार फाॅलो किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया को online किया जा रहा है।
नाम, फोटो, पता कुछ भी मिसमैच हुआ तो गए समझो
दरअसल रीट परीक्षा में लगातार सेंध लगाने की खबरों के बीचPolice Headquarter से कुछ समय पहले ही ये निर्देश जारी किए गए हैं कि पुलिस को हर परीक्षार्थी का Data Callect करना होगा। इसके लिए थानों के स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पूरा डाटा जिलों के पुलिस अधीक्षकों के पास रहेगा और इसकी जानकारी परीक्षा करा रही एजेंसी के पास भी होगी। किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पता , फोटो जरा भी मिस मैच हुआ तो उसके खिलाफ तुंरत कार्रवाई होगी। इसकी सूचना Exam Center से पुलिस के पास पहुंचेगी और पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। पुलिस अपने स्तर पर भी इनकी जांच कराएगी ताकि परीक्षा में सेंध को रोका जा सके।
जयपुर में सवा लाख से ज्यादा आ रहे बाहर से, सबसे ज्यादा सीकर के
जयपुर शहर में एक लाख 73 हजार 804 अभ्यर्थियों के आने का शेड्यूल पुलिस को मिला है। इनमे सबसे ज्यादा सीकर जिले से आ रहे हैं। सीकर जिले से 17 हजार 715, भरतपुर से 15 हजार 899, अलवर से 15 हजार 412, धौलपुर से 12 हजार 617, झुझुनूं से 10 हजार 421, करौली से 9हजार 627, हनुमानगढ़ से 7 हजार 767, दौसा से 6 हजार 773, चूरू से 5 हजार 968, नागोर से 5 हजार 67, गंगानगर से चार हजार 62, बीकानेर से 3 हजार 872, अजमेर से 3 हजार 717, सवाई माधोपुर से तीन हजार 564, कोटा से 2 हजार 178, बांरा से 1 हजार 711, जोधपुर से 1 हजार 641, बाडमेर से 1 हजार 157, झालावाड से 1 हजार 35, बांसवाडा से 417, डूगरपुर से 377, जालोर से 361, उदयपुर से 343, बूंदी से 291, भीलवाडा से 232, पाली से 193, जैसलमेर से 189, सिरोही से 90, प्रताप गढ से 90, चित्तौडगढ से 64 और राजसमंद से 48 अभ्यर्थी जयपुर में परीक्षा देने आ रहे हैं। वहीं 1लाख 14 हजार 146 अभ्यर्थी जयपुर के लोकल हैं। सभी का डाटा जयपुर पुलिस ने कलक्ट कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो