परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एक घंटे पहले दिया जाएगा:
रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा में कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें लेवल प्रथम में 4 लाख एक हजार छह तथा लेवल दो में 12 लाख 94 हजार 186 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। दोनों स्तर की परीक्षा के लिए एक लाख 18 हजार 200 अभ्यथी पंजीकृत हैं। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एक घंटे पहले दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुबह की पारी में 9 बजे व दोपहर की पारी में 2 बजे केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को इनका रखना होगा विशेष ध्यान:
परीक्षा सामग्री ले जाने वाले सभी वाहन जीपीएस युक्त होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान बोर्ड में लगे विशेष मॉनिटर से परीक्षा संपन्न होने तक निगाह रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की डिजिटल डिवाइस घडी, मोबाइल आदि की अनुमति नहीं होगी। आधी बांह की शर्ट व पतले सोल की चप्पल में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जा सकेगा। अभ्यर्थी आभूषण, अंगूठी आदि धारण कर केन्द्र में नहीं जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
संदिग्धों की सूचना दें:
पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में रीट-2022 को लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का दावा किया है। एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि जरूरत के मुताबिक कई जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और पुलिस कन्ट्रोल रूम में संदिग्धों की सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में नकल गिरोह, डमी अभ्यर्थी सहित संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भी पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। परीक्षा केन्द्र की तीन स्तर पर सुरक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार के बाहर, अंदर और परीक्षा कक्ष में भी संदिग्ध व नकल करने वालों पर नजर रखी जाएगी।